Chhattisgarh News: निर्माणाधीन पोर्च अचानक ढहा, 10 मजदूर घायल
![Chhattisgarh News:](https://eglobalnews.in/wp-content/uploads/2024/05/eee0e8c9-9ff8-4ce7-beec-dfcf70374b21-1024x683.jpg)
Chhattisgarh News: जेवरा (भिलाई) पुलिस चौकी अंतर्गत चिखली स्थित बफना सब गोल्फ लिंक का निर्माणाधीन बरामदा बुधवार को अचानक 30 फीट नीचे गिर गया।
Chhattisgarh News रायपुर। निर्माणाधीन पोर्च भरभरा कर गिरने से नीचे काम कर रहे 10 मजदूर चपेट में आकर घायल हो गए। एक का पैर टूट गया। पुलिस ने सबको जिला अस्पताल, महिमा अस्पताल दुर्ग में भर्ती कराया है।
जेवरा (भिलाई) पुलिस चौकी अंतर्गत चिखली स्थित बाफना सब गोल्फ लिक्स का निर्माणाधीन पोर्च 30 फीट नीचे अचानक भरभरा कर बुधवार को गिर गया। नतीजन वहा नीचे काम कर रहे 10 मजदूर चपेट में आ गए। एक का पैर टूट गया हैं। सूचना पर जेवरा पुलिस चौकी का स्टाफ तुरंत पहुंचा। चौकी प्रभारी ने तमाम घायल मजदूरों को दूसरे वाहनों से जिला अस्पताल एवं महिमा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज शुरू हो गया है। सभी खतरे से बाहर है।
घटना बुधवार शाम 5:00 बजे की है। चिखली, शिवनाथ नदी के पास 25 एकड़ में डेवलप हो रही बाफना कालोनी के सामने पोर्च के लिए छत की ढलाई की जा रही थी। ठेकेदार ब्रह्मानंद ने खुद काम करने की बजाय दो पेटी ठेकेदार लगा रखा है, जो ठेके पर काम कर रहे हैं। घटना के वक्त 20 मजदूर निर्माणाधीन बाफना कॉलोनी में काम कर रहे थे। जिसमें से 10 निर्माणाधीन (ढलाई हो रही थी) पोर्च के नीचे थे। 30 फीट ऊंचाई वाला पोर्च जब निर्माण के दौरान गिरा तब मजदूर मलबे में दब गए थे। जिन्हें बैक लोडर की मदद से निकाला गया। पोर्च महज 4 बीम (आधार) वाला है। घायल मजदूरों में पांच महिला, 5 पुरुष शामिल है।