Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में बारिश का कहर, कच्चा मकान गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

Chhattisgarh News: पेंड्रा गांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कच्चा मकान गिरने से मलबे में दबकर पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि घर पर मौजूद 8 साल के बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया है।
Chhattisgarh News रायपुर।रायपुर जिले में शुक्र-शनि को रुक-रुककर हुई बारिश से एक ओर जहां जनजीवन ठप पड़ा। तो वही अमरपुर के पेंड्रा गांव में दर्दनाक हादसा हो गया। जहां एक कच्चा घर गिर जाने से मलबे में पति-पत्नी दबकर मर गए। जबकि घर पर मौजूद 8 वर्षीय बच्चा सुरक्षित निकाल लिया गया है।
पेंड्रा अमरपुर थाना थाना ने बताया कि रामगढ़ में पिछले हफ्ते लगातार दो-तीन दिन तक बारिश होने से चहुंओर पानी भर गया। शनिवार रात 10:00 बजे पेंड्रा स्थित एक कच्चा मकान ढह गया। जिसके चलते सो रहे पति-पत्नी की मौत हो गई। दोनों मलबे में दब गए।
पति निर्मल सिंह (50) पत्नी शारदा रानी (40) और उनके पुत्र को निकलने का मौका नही मिल पाया। तीनों सदस्य मलबे में दबे थे। पानी बरस रहा था। रात 10:30 से सुबह 6:00 बजे तक दबे रहे। सुबह लोगों ने देखा एवं मलबा हटाया। तो पति-पत्नी की मौत हो चुकी थी,जबकि पुत्र 8 वर्षीय प्रिंस को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा एवं कार्रवाई की। शव अंतिम संस्कार के लिए सौंपने के साथ परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात प्रशासन ने की है। तहसीलदार ने ढहे मकान का निरीक्षण किया है। बताया जा रहा है कि मकान काफी पुराना और जर्जर दशा में था।