Chhattisgarh News: एंबुलेंस व्यवस्था बदलने पर हो रहा विचार- विमर्श

Chhattisgarh News:

Chhtisgarh News: विभाग के प्रमुख सचिव मनोज पिंगुआ ने सभी इकाइयों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली. जिसमें प्रदेश की एंबुलेंस 102, 104 और 108 की व्यवस्था बदलने को लेकर चर्चा हुई।

Chhattisgarh News रायपुर। स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत कार्यरत की संयुक्त बैठक बुधवार को रायपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में हुई। जिसमें एंबुलेंस व्यवस्था में बदलाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

दरअसल, पूर्ववर्ती प्रदेश कांग्रेस सरकार के वक्त एंबुलेंस व्यवस्था विवादों में रही थी, जो फिलहाल भाजपा सरकार आने के बाद भी जारी है। यानी विवादों का निपटारा नही हो पाया है। विभाग की मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ ने सभी इकाइयों की संयुक्त समीक्षा बैठक ली। जिसमें राज्य की एंबुलेंस 102, 104 और 108 की व्यवस्था को बदलने को लेकर विचार-विमर्श हुआ। सत्ता परिवर्तन के बावजूद व्यवस्था ज्यों की त्यों लागू है। पिंगुआ ने बैठक में छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन के कार्यों पर ना खुशी जाहिर की। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देशों से स्वास्थ्य विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व सीजी एमएससी के अधिकारियों को अवगत कराया और प्राथमिकता समय सीमा में अंकित कार्यों पर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने इस बीच सीएम साय के निर्देशों से भी अवगत कराया तथा कार्रवाई का निर्देश दिया।

एसीएस पिंगुआ ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बताया कि घमंतु मानसिक रोगियों के रेस्क्यू के लिए तत्परता से कार्य करें। इसके अलावा ईएमईएस पोर्टल पर मशीनों की रैगिंग करने के संबंध में कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। इसके अलावा राज्य और जिला स्तरीय सलाहकार समिति का पुनर्गठन करने प्रस्तावित नवीन स्वास्थ्य केन्द्रों की स्वीकृति प्रदाय करने सहित विभिन्न जिला अस्पतालों में स्टाफ नर्सो के पदों की संख्या बढ़ाने के संबंध में समीक्षा की।

बैठक में आयुष्मान भारत जन अरोग्य योजना, बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना अंतर्गत क्लेम ऑडिट आदि की भी समीक्षा की गई। बैठक में रिक्त पदों की पदोन्नति द्वारा पूर्ति के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। पेंशन एवं अन्य स्वत्वों के निराकरण की समीक्षा की गई।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews