Chhattisgarh News: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू का गृह नगर में अनोखा स्वागत, बिलासपुर की गलियों में बिछा फूल
Chhattisgarh News: विधायक सुशांत शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने क्रेन से विशाल फूल माला पहनाकर उनका अनोखा स्वागत किया। सांसद का जगह-जगह ढोल-नगाड़ों और फूलों से भव्य स्वागत किया गया।
Chhattisgarh News रायपुर। बिलासपुर के नवनिर्वाचित सांसद तोखन साहू केंद्रीय मंत्रि मंडल में राज्यमंत्री बनाए जाने के बाद पहली बार गृहनगर पहुंचे तो नगर वासियों स्वागत के लिए उमड पड़े। सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री बनने वाले तोखन साहू सोमवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचे। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री व बिलासपुर सांसद तोखन साहू का आतिशबाज़ी के साथ स्वागत किया गया। दरअसल, केंद्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे। जिसके बाद बिलासपुर सासंद का ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत हुआ। स्वागत के लिए हजारों की तादाद में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा कार्यकर्ता, प्रशांसक एवं सामान्यजन भी तोखन के स्वागत के लिए बिलासपुर में तमाम प्रमुख मार्गों पर उमड़ पड़ा। ज्यों ही तोखन साहू का काफिला नेहरू चौक पहुंचा तो वहां विधायक सुशांत शुक्ला और कार्यकर्ताओं ने क्रेन से विशालकाय फूल माला पहनाकर उनका अनोखा स्वागत किया। यहां से निकल साहू कार्यकर्ताओं के साथ राम मंदिर पहुंचे। जहां पूजा-अर्चना किया। फिर कार्यकर्ताओं, पार्टी के स्थानीय नेताओं, संगठन से जुड़े लोगों ने उनका अभिनंदन किया। इस बीच तोखन साहू ने सभा को संक्षेप में संबोधित करते हुए आश्वस्त किया कि सांसद ‘ मैं नही आप सब हैं, मैं तो बस आप सबका आप सबका सेवक हूं।’
आठों विधानसभा से आप लोगों ने मुझे जिताकर इतिहास रचा है। मैं ऐसा ताला लूंगा (खरीदूंगा) जिसकी एक-दो, तीन नही बल्कि 8 चाबियां रहेंगी। मतलब छत्तीसगढ़ भवन (नई दिल्ली) आप सभी का होगा। 8 वें विधानसभा के लोग जब चाहे किसी कार्य से दिल्ली पहुंच छत्तीसगढ़ भवन में रुक सकेंगे। बहरहाल, इस बीच तोखन साहू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनके दिशा-निर्देशों के मुताबिक कार्य करेंगे।

