Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में साहसी बेटी सुशीला को सम्मानित करेंगे राज्यपाल डेका, पिता को बचाने नक्सलियों से भीड़ी

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: राज्यपाल रेमन डेका ने सुशीला से मिलने और उन्हें सम्मानित करने की इच्छा जताई है। क्योंकि झरगांव की 17 साल की बेटी ने साहस दिखाया और अपने पिता को 8 नक्सलियों से बचा लिया।

Chhattisgarh News रायपुर। नारायणपुर जिला अंतर्गत झारागांव की 17 वर्षीय बिटिया ने साहस का परिचय देते हुए 8 नक्सलियों से पिता को बचा लिया ,मीडिया में यह खबर आने के बाद नए राज्यपाल रमेन डेका ने सुशीला से मुलाकात कर सम्मानित करने की इच्छा व्यक्त की है।

बताया जा रहा है कि नए राज्यपाल रमेन डेका ने बुधवार को मीडिया में सुशीला के साहसी कारनामें से संबंधित खबर पढ़ी। तब उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से सुशीला से मुलाकात की इच्छा जताई। राजभवन सचिवालय इस दिशा में तत्काल सक्रिय हो गया है। वहां से नारायणपुर जिलाधीश को संदेश भेज दिया गया है। सम्भव है प्रशासन एक-दो दिनों में सुशीला को रायपुर लेकर पहुंचे जिससे कि राजपाल उनसे भेंट कर सकें।

गौरतलब हो कि इसी हफ्ते के प्रारंभ में नारायणपुर जिला अंतर्गत ग्राम झारा में एक ग्रामीण कृषक के घर हथियारबंद 8 नक्सली पहुंचे थे। तब सुशीला ने उन्हें बताया था कि पिता खेत गए हैं।नक्सली घंटे-डेढ़ घंटे बाद फिर आए और उसके पिता से किसी बात पर चर्चा करने लगे अचानक उनमें से एक नक्सली ने कुल्हाड़ी से सुशीला के पिता के गले पर वार किया। वह दूसरा वार करता उससे पहले साहसी सुशीला उस नक्सली से भिड़ गई और कुल्हाड़ी छुड़ा कर दूर फेंक दिया। फिर चिल्लाने लगी। तब आसपास वाले पड़ोसी पहुंचे जिन्हें देख नक्सली घबराकर भाग खड़े हुए थे। सुशीला के घायल पिता काजगदलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है,वे खतरे से बाहर है।

राज्यपाल ने कहा कि सशस्त्र अज्ञात लोगों से भिड़ कर बच्ची ने ना सिर्फ अपनी बहादुरी का परिचय दिया, बल्कि अपने घायल पिता की जान भी बचाई है, राज्यपाल डेका ने आज के समाचार पत्र में प्रकाशित नारायणपुर जिले में नक्सलियों से लड़कर अपने पिता की जान बचाने वाली साहसी बालिका की खबर को जानकर उसे राजभवन में बुलाकर सम्मानित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यपाल के उप सचिव हिना अनिमेष नेताम एवं राजभवन के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

(लेखक डा. विजय)

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews