Chhattisgarh News: पूर्व सीएम बघेल ने कसा तंज, कहा कि भाजपा ने सीनियर्स को किया साइड

Chhattisgarh News: सांसद चुने जाने के बाद दो दिन पहले बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा से इस्तीफा देने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर कटाक्ष किया है और इसी बहाने बृजमोहन की तारीफ की है।
Chhattisgarh News रायपुर। दक्षिण रायपुर विधानसभा के बहुचर्चित आठ बार के विधायक, कैबिनेट मंत्री दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद 2 दिन पूर्व विधानसभा से त्यागपत्र पर, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा पर तंज कसा है, इस बहाने लगे हाथ बृजमोहन की सरहाना की है।
पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान में पाटन विधानसभा के विधायक भूपेश बघेल ने विधायक पद से बृजमोहन अग्रवाल के त्यागपत्र पर कहा है कि उन्हें (बृजमोहन) तो लोकसभा से इस्तीफा देना चाहिए। हम (कांग्रेसी) चाहते हैं कि वो (बृजमोहन) यही छत्तीसगढ़ में रहे। बतौर सीनियर एक ही मंत्री हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां चुटकी लेते,तंज कसते,अप्रत्यक्ष तौर पर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल, राजेश मूणत, धरमलाल कौशिक, विक्रम उसेंडी, लता उसेंडी जैसे सीनियरों को साइड लाइन कर दिया गया है। एक बचे (बृजमोहन) थे, उनको भी बदल दिया।
भाजपा में सभी सीनियरों को मार्गदर्शक मंडल में डालने का काम हो रहा है। बहरहाल, अप्रत्यक्ष या अपरोक्ष रूप से बृजमोहन की सराहना करने वाले पूर्व सीएम बघेल को दिग्गज नेता यानी बृजमोहन अग्रवाल के तरफ से बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैं।