Chhattisgarh News : मानक के अनुरूप स्पीड ब्रेकर न बनाने का आरोप, दुर्घटना में एक की मौत
Chhattisgarh News : जांजगीर -पामगढ़ इलाके में सड़कों पर डामरीकरण किया गया। आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान पी डब्ल्यू डी ने जो स्पीड ब्रेकर बनाया वे मानक के अनुरूप नहीं है।
Chhattisgarh News रायपुर। जांजगीर -पामगढ़ इलाके में सड़कों पर डामरीकरण किया गया। आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान पी डब्ल्यू डी ने जो स्पीड ब्रेकर बनाया वे मानक के अनुरूप नहीं है। नतीजन आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।
दरअसल, दोनों शहरों की सड़के खराब हो गई थी। मांग बाद डामरीकरण किया गया। इसके पूर्व उक्त सड़क पर हादसों के दौरान चार-पांच लोगों की मौत हो चुकी है। लोग नियंत्रित वाहन चलाए एवं दुर्घटना न हो इस लिहाजा, से लोक निर्माण विभाग में कई जगहों पर स्पीड ब्रेकर बना रखे हैं। उधर नई सड़क बनने से लोग सपाट सड़कों पर तेज गति से वाहन दौड़ने लगे हैं। लिहाजा, ब्रेकर में गिरने की संभावना बलवती रही है।
दरअसल, जहां ब्रेकर बनाए गए हैं उसका अंदाजा वाहन चालकों को नई सड़क के चलते नही हो पा रहा है, न तो स्पीड ब्रेकर संकेतक है। न ही ब्रेकर के पास एलजेब्रा कलर किया गया। रेडियम पट्टी नहीं लग पाई है। इन वजहो से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वाले एवं युवा भी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। विभाग के ईई का कहना है कि सड़क दुर्घटना रोकने या कमी लाने स्पीड ब्रेकर बनाया गया है। रेडियम पट्टी लगाना है ताकि लोग सतर्क होकर वाहन चलाएं।
संकेत एवं रेडियम पट्टी बिछाने की मांग की
बताया जा रहा है कि नई सड़क के ब्रेकरों पर आए दिन दुर्घटना घट रही है। रविवार को एक दम्पति ब्रेकर पर पहुंचते ही उछलकर गिर गई। जिसमें मौके पर पत्नी ने दम तोड़ दिया तो वहीं पति सामान्य रूप से घायल हुआ है। जांजगीर-पामगढ़ वासियों ने स्पीड मानक अनुरूप बनाने, संकेत एवं रेडियम पट्टी बिछाने की मांग की है।

