Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बहादुर बेटी नक्सलियों से भिड़ गई, पिता की बचाई जान

Chhattisgarh News: नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के झारा गांव में एक साहसी बिटिया के चलते नक्सली उसके पिता की हत्या नही कर पाए। पिता को मारने 8 नक्सली हथियार बंद होकर उनके घर पहुंचे थे।
Chhattisgarh News रायपुर। नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के झारा गांव में एक साहसी बिटिया के चलते नक्सली उसके पिता की हत्या नही कर पाए। पिता को मारने 8 नक्सली हथियार बंद होकर उनके घर पहुंचे थे। बिटिया अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला होते देख नक्सली से भिड़ गई और कुल्हाड़ी छीनकर फेंक दी। हमलावरों ने सोमधर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे सोमधर गंभीर रूप से घायल हो गया।
झारा गांव नारायणपुर जिले में आता है जहां मंगलवार की शाम 8 हथियार बंद नक्सलियों ने ग्रामीण सोमधर कोर्राम के घर दबिश दी। दरअसल वे सोमधर को मारने पहुंचे थे। संयोग से तब सोमधर घर पर मौजूद नहीं था। वह खेत गया था। घण्टे डेढ़ घण्टे बाद नक्सली फिर आए। तब तक सोमधर घर लौट चुका था।
नक्सली उसके पिता सोमधर से बात करने लगे। तभी अज्ञात नक्सलियों में एक नक्सली ने हाथ में रखी कुल्हाड़ी से उनके गले में वार किया। खून से लथपथ पिता को देख बिटिया सुशीला उस नक्सली से भिड़ गई। उसने कुल्हाड़ी छिन उसे दूर फेंक दिया एवं हल्ला मचाने लगी। मां पड़ोस में बैठने गई थी। पड़ोसियों के आने से नक्सली घबराकर वहां से भाग निकले। सुशील ने पिता को तुरंत जिला अस्पताल नारायणपुर में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार बाद सोमधर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां समुचित उपचार चिकित्सक कर रहे हैं। बहरहाल महज 17 वर्षीय सुशीला ने जो साहस अकेले दिखाया उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं। जिसके चलते उसके पिता की जान बच गई।