Sun. Jul 20th, 2025

Chhattisgarh News: राज्य के किसान अब 16 अगस्त तक करा सकेंगे फसल बीमा, केंद्र सरकार ने दी सहमति

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा कराने के लिए तिथि 16 अगस्त कर दी है।

Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा कराने के लिए तिथि 16 अगस्त कर दी है। पहले यह 31 जुलाई थी। इससे उन किसानों को लाभ मिलेगा जो किन्हीं कारणों से बीमा नही करा पाए हैं।

गौरतलब हो कि प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसल नुकसान से किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना संचालित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ दिलाने राज्य के ऋणी एवं अऋणी किसानों को मार्गदर्शन देने एवं पंजीयन करने कहा है।

बीमा होने पर किसानों को प्राकृतिक आपदा से फसल को नुकसान होने पर उन्हें क्षतिपूर्ति मिल सकेगी। खरीफ फसल 2024 के लिए प्रधानमंत्री फसल के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीयन कराना जरूरी है। योजना अंतर्गत किसान क्रमशः निम्नांकित फसलों का बीमा कर सकते हैं। धान सिचिंत,असिंचित, सोयाबीन, मूंगफली, मक्का, मूंग, उड़द, कोदो, कुटकी,रागी फसल का बीमा कर सकते हैं।

(लेखक डा. विजय )

About The Author