Wed. Jul 2nd, 2025

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ को मिलेगी अयोध्या तक सीधी कनेक्टिविटी की सौगात, सीएम साय ने दिल्ली में नितिन गडकरी से की मुलाकात

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनकी अच्छी मुलाकात हुई। छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी इलाकों की कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा हुई है।

Chhattisgarh News रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से उनकी अच्छी मुलाकात हुई। छत्तीसगढ़ में सड़क परियोजनाओं और आदिवासी इलाकों की कनेक्टिविटी को लेकर चर्चा हुई है। छत्तीसगढ़ को जल्द ही नई सौगात मिलने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं।गुरुवार को सीएम विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे समेत कई मुद्दों पर मांगें रखीं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नितिन गडकरी ने सहयोग का भरोसा दिया है।

सीएम ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से उनके आवास पर मुलाकात की। उनके साथ डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री साय ने सड़क परियोजनाओं की जरूरतों के बारे में मंत्री नितिन गडकरी को जानकारी दी। जिसके बाद मंत्री नितिन गडकरी ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है।

नेशनल हाइवे को लेकर हुई बातचीत

सीएम ने कहा कि नए राष्ट्रीय राजमार्ग का प्रस्ताव किया गया है। केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत 1383 करोड़ रुपए के कार्यों की स्वीकृति का अनुरोध किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को अयोध्या से सीधे जोड़ने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई है।

कई मंत्रियों से की मुलाकात

सीएम विष्णुदेव साय ने अपने दिल्ली दौरे के दौरान कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। इस दौरान सीएम ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उन्हें राज्य में नक्सल विरोधी अभियान की जानकारी भी दी।

 

About The Author