Sun. Jul 6th, 2025

Chhattisgarh News: प्रदेश के 15 जिलों में दौड़ेंगे सर्व सुविधा से युक्त 15 नए इंटर सेप्टर वाहन, CM साय ने दिखाई हरी झंडी

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य को हर क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं। इसके लिए सीएम साय लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम साय राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं।

Chhattisgarh News रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य को हर क्षेत्र में आगे ले जाना चाहते हैं। इसके लिए सीएम साय लगातार काम कर रहे हैं। इसके साथ ही सीएम साय राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं। इसी सिलसिले में सीएम साय ने एक बड़ी पहल की है, जिसके तहत सीएम साय ने रायपुर समेत 15 जिलों को नए इंटरसेप्टर वाहन दिए हैं। इतना ही नहीं सीएम साय ने पुलिस को गाड़ी की चाबी सौंपकर उन्हें हरी झंडी दिखाई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि सभी नई इंटरसेप्टर गाड़ियां कई मॉर्डन टेक्नोलॉजी की सुविधाएं लेस है।

प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों पर त्वरित नियंत्रण के लिए रायपुर समेत 15 जिलों में सभी सुविधाओं से लैस 15 नए इंटरसेप्टर वाहन दौड़ने जा रहे हैं। आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस के सामने हरी झंडी दिखाकर इन इंटरसेप्टर वाहनों का शुभारंभ किया। वही जानकारी है कि नए इंटर सेप्टर वाहनाें की तैनाती रायपुर समेत बलौदाबाजार, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग, बेमेतरा, राजनांदगांव, कबीरधाम, बिलासपुर, कोरबा, जांजगीर, रायगढ़ सरगुजा, जगदलपुर, कांकेर में की जा रही है।

उल्लंघन पर कड़ी निगरानी

इसके अलावा इन 15 जिलों में इंटरसेप्टर वाहन चलाने के लिए चिन्हित कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।बता दें कि प्रदेश में वाहनों की जरूरत महसूस की जा रही थी। इंटरसेप्टर वाहन से अब हाईवे समेत अन्य मार्गों पर तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों की गति पर आसानी से नियंत्रण किया जा सकेगा। शराब पीकर वाहन चलाने, निर्धारित सीमा से अधिक तेज हेडलाइट का प्रयोग करने, वाहन में लगे उपकरणों की तेज आवाज मापने, वाहन के शीशे पर निर्धारित सीमा से अधिक अंधेरा करने वाली काली फिल्म लगाने आदि अपराध करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुरुस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था

प्रदेश के 15 जिलों को एक-एक इंटरसेप्टर गाड़ी मिली है। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में सड़क हादसों पर नियंत्रण होगा, तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों और नियम तोड़ने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता सड़क दुर्घटनाओं की दरों में कमी लाना है। इसके लिए यथासंभव हाईटेक सिस्टम का उपयोग कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा।

 

About The Author