Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार के आश्वासन के बाद बंद स्टील उद्योग शुरू, राज्य के राजस्व हित में लिया गया निर्णय-संगठन

Chhattisgarh News: स्टील उद्योग बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध स्वरुप अपनी 10 दिनों से जारी बंद को वापस ले आज शुक्रवार से फिर काम शुरू करने जा रहा है।
Chhattisgarh News रायपुर। स्टील उद्योग बिजली की बढ़ी हुई दरों के विरोध स्वरुप अपनी 10 दिनों से जारी बंद को वापस ले आज शुक्रवार से फिर काम शुरू करने जा रहा है। उद्योग संगठन ने कहा कि राज्य के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने उनकी मांग पर सकारात्मक विचार का आश्वासन दिया है,तो वही श्रमिकों, उद्योग जगत एवं राज्य के राजस्व हितों के मद्देनजर 24 घंटे के अंदर बंद उद्योगों को फिर शुरू करने का निर्णय लिया है।
छत्तीसगढ़ स्पंज आयरन मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन अध्यक्ष ए. नचरानी ने उक्त बात की पुष्टि की। गुरुवार देर शाम संगठन से जुड़े सभी सदस्यों को सरकार के सकारात्मक विचार के आश्वासन से अवगत कराते हुए उद्योग फिर से आरंभ करने की सूचना दे दी गई है। शुक्रवार से तमाम लोहा उद्योगों में काम शुरू हो जाएगा। नचरानी ने आगे कहा है कि उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन से गुरुवार शाम संगठन ने फिरचर्चा की। जिसमें मंत्री ने कहा कि बंद उद्योग शुरू करें, सरकार संगठन की मांगों पर सकारात्मक ढंग से विचार करेगी। इसके बाद उद्योग जगत, श्रमिकों के हित एवं राज्य के राजस्व हितों को ध्यान में रखते हुए बंद उद्योग शुक्रवार से पुनः शुरू करने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब हो कि संगठन के पूर्व में मांगों को लेकर मुख्यमंत्री समेत वित्तमंत्री, उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री से कई स्तर पर चर्चा हो चुकी थी। सीएम ने उघोग मंत्री को मामले को लेकर चर्चा हेतु अधिकृत किया था। राज्य के करीब 200 स्टील उद्योग 29 जुलाई की रात से मांगों को लेकर बंद चल रही थी। जिससे उनके चैनल से जुड़े अन्य व्यवसाय काम भी बुरी तरह प्रभावित हो रहे थे।