Mon. Sep 15th, 2025

Chhattisgarh News: इस्तीफे के बाद मंत्रिमंडल ने बृजमोहन को दी भावभीनी विदाई, भावुक हुए दिग्गज नेता

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: दो दिन पहले विधानसभा से इस्तीफा देने के बाद अब बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल एवं उच्च शिक्षा, पर्यटन, धर्मस्व और संस्कृति मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद अग्रवाल भावुक हो गए।

Chhattisgarh News रायपुर। नवनिर्वाचित रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने दो दिन पूर्व विधानसभा से त्यागपत्र देने के बाद अब स्कूल एवं उच्च शिक्षा, पर्यटन धर्मस्व संस्कृति मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफे के बाद अग्रवाल भावुक हो गए। उनकी आंखों में आंसू छलकने लगे। जो विधायक या मंत्री पद त्यागने के नही बल्कि अपने रायपुर छत्तीसगढ़ छोड़ दिल्ली जाने की थे, जो अपने प्रिय समर्थको चहेते लाखों वोटरों से दूर होने का संकेत थे। शायद जुदाई-विदाई इस दिग्गज नेता को भावुक (रुला गई) कर गई। अन्यथा वे काफी संयमित, हंसमुख, जिंदादिल, मिलनसार बीते-पलों को लेकर खूब हंस-हंसकर रोचकता के साथ सुनाते रहें हैं।

बुधवार को कैबिनेट में अग्रवाल को विदाई देने के साथ ही रायपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने पर शुभकामनाएं दी गई। आठ बार के लगातार विधायक, वरिष्ठ मंत्री दिग्गज भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल से जुड़े कई रोचक तथ्य भी सामने आ रहे हैं। विष्णु देव साय सरकार में मंत्री बनने के बाद आज तक वे मंत्रालय में कभी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे। बैठकों के लिए वह दो-तीन बार मंत्रालय गए, लेकिन मुलाकातियों वाले कक्ष में ही रहे। अंदर अपने मुख्य कमरे में नहीं गए। इसके अलावा शंकर नगर स्थित अपने सरकारी बंगले में एक दिन भी नही बैठे। इतना ही नहीं नहीं मंत्री बनने की बात खुद का निजी वाहन ही उपयोग करते रहे। और सरकारी गाड़ी का एक भी दिन स्तेमाल नही किया।

बहरहाल कैबिनेट में सभी मित्रियों ने अग्रवाल के साथ बिताए पलों को याद करते हुए अपने अनुभव साझा किए। कैबिनेट मंत्रियों के साथ फोटो सेशन भी हुआ। कैबिनेट की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री साय सहित मंत्रियों ने भी अग्रवाल को शाल,श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने अग्रवाल को सांसद निर्वाचित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अग्रवाल देश में सर्वाधिक वोटो से जीतने वाले सांसदों में शामिल है।

मुख्यमंत्री इस अवसर पर अग्रवाल द्वारा छत्तीसगढ़ के विकास के लिए किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे सतत रूप से आम जनता की सेवा करते आ रहे हैं। जनता ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है। इस बार रिकॉर्ड मतों से विधानसभा, लोकसभा चुनाव जीतकर जनता के बीच अपनी लोकप्रियता साबित की है। अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों के साथ मेरा हमेशा आत्मीय और अटूट रिश्ता रहेगा। इस्तीफे के बाद भावुक होकर कहा कि किसी एक व्यक्ति के आठ बार और बिना अंतराल (गेप) लगातार विधायक पद से विदाई की तो इतिहास बनाकर विदाई की। फिर लोकसभा में भी भेजा तो एक इतिहास बनाया। इसके लिए उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया। शायद रायपुर समेत छत्तीसगढ़ की जनता से मिलते रहे प्यार,स्नेह,आशीर्वाद और अब विदाई इस दिग्गज नेता को सार्वजनिक तौर पर भावुक कर दिया।

(लेखक डा. विजय)

About The Author