Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम को भी Apple का अलर्ट, राहुल गांधी ने कही ये बात

TS SINGHDEO

Chhattisgarh News : INDIA गठबंधन के कई नेताओं को एक के बाद एक Apple की ओर से अलर्ट जारी हो रहा है। जिसे लेकर विपक्षी नेताओं में खलबली मच गई है। इसे लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला है। कहा है कि फोन हैक करने की कोशिश की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के पास भी Apple की ओर से अलर्ट आया हैं। यह जानकारी राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। फोन हैकिंग का आरोप लगाने वाले नेताओं में महुआ मोइत्रा के अलावा कांग्रेस सांसद शशि थरूर, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा समेत तमाम विपक्षी नेता शामिल हैं।

इसे लेकर आरोप लगाया है कि सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। हालांकि, सरकार के सूत्रों का कहना है कि Apple का एल्गोरिदम बिगड़ने की वजह से ये अलर्ट आए हैं। सरकार जल्द ही इस पर अपना बयान जारी करेगी।

 

About The Author