Chhattisgarh News: बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि से 168 करोड़ की फसल चौपट, मुआवज़ा केवल 29 करोड़
Chhattisgarh News: राज्य सरकार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्रभावित किसानों को अनुदान सहायता प्रदान करने के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से धनराशि आवंटित की है।
Chhattisgarh News: राज्य में पिछले माह बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान से करीब दो दर्जन जिलों में फसलों के हुए नुकसान से प्रभावित किसानों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत अनुदान सहायता उपलब्ध कराने राज्य शासन ने, राज्य आपदा मोचन निधि मद से राशि आबंटित कर दी है। कुल 21 जिलों को 29 करोड़ 19 लाख की राशि आबंटित की गई है।
असामयिक मौसम से हुई जान-माल की क्षति के लिए सरकार ने मुआवजा राशि आवंटित की
बताया जा रहा है कि राजस्व व कृषि विभाग के सर्वे अनुसार बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान के चलते 1.20 लाख हेक्टेयर रकबे की फसले अधिक चौपट हुई। 2.19 लाख किसान प्रभावित हुए। इन किसानों को 167.89 करोड रुपए का मुआवजा बांटना है। जबकि जनहानि, पशुहानि व मकान क्षतिपूर्ति के 44.32 लख रुपए की आर्थिक सहायता दी जानी है।
जिलोवर के अनुसार राशियों का आवंटन
इसके पूर्व राजस्व व आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलाधीशों को पत्र लिखकर कृषि एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों से बेमौसम वर्षा ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर रिपोर्ट मांगी थी। उधर जिलों से प्राप्त सर्वे के अनुसार करीब माह पूर्व हुई बेमौसम वर्षा, ओलावृष्टि से फसलों को सर्वाधिक नुकसान बेमेतरा, कबीरधाम, धमतरी और खैरागढ़-छुईखदान, गंडई जिलाें में हुआ है। परिपत्र 6-47तहत प्रभावितों को अनुदान सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। इसके तहत कबीरधाम को 10 करोड़, बेमेतरा, दुर्ग को 5-5 करोड़, मुंगेली जिला को 4 करोड़ एवं खैरागढ़ छुईखदान को 4 करोड़ राशि। आबंटित की गई है।