Mon. Sep 15th, 2025

Chhattisgarh News: रिश्वत लेते SDM सहित समेत चार को ACB ने किया गिरफ्तार

Chhattisgarh News:

Chhattisgarh News: अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो की इकाई ने उदयपुर SDM भागीरथी खांडे, लिपिक धर्मपाल, भृत्य अबीरराम और गार्ड कवि राम को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

Chhattisgarh News रायपुर। अंबिकापुर एंटी करप्शन ब्यूरो की इकाई ने उदयपुर SDM भागीरथी खांडे, लिपिक धर्मपाल, भृत्य अबीरराम और गार्ड कवि राम को 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि एक किसान से पैसे लेने के अलावा 50 डिसमिल जमीन भी SDM ने अपने रिश्तेदार के नाम करा ली थी। जिस पर एंट्री करप्शन ब्यूरो ( ACB) में, ग्राम जजगा निवासी कन्हाई राम बंजारा ने 7 मई को लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया था कि गांव में उनके परिवार की जमीन है। उसके कब्जे वाली जमीन को लेकर चाचा से विवाद था। जमीन अपने नाम करने के चाचा के आवेदन के खिलाफ उसने तहसील दफ्तर में आवेदन दिया था। तहसीलदार के आदेश के खिलाफ चाचा ने SDM उदयपुर के राजस्व न्यायालय में अपील लगाई थी।

इस मामले में उसके तथा अन्य परिजनों के पक्ष में आदेश पारित करने के लिए SDM बी.आर खांडे ने 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिस पर 21 जून शुक्रवार को प्रार्थी को आरोपी SDM कार्यालय उदयपुर शाम करीब 6:00 बजे बुलाया था। SDM ने रिश्वत की रकम को अपने बाबू धर्मपाल के कहने पर भृत्य अबीर राम को रिश्वत की रकम दी। अबीरराम ने पैसे मिलने के बाद SDM को पैसे मिलने की जानकारी दी। SDM ने पैसा गार्ड नगर सैनिक कविनाथ सिंह को देने को कहा था। भृत्य ने वैसा ही किया पैसे के लेनदेन की पुष्टि होते ही पास ही छिपी ACB की टीम ने चारों को पकड़ लिया गया। रिश्वत की रकम जब्त करने के बाद चारों गिरफ्तारी भी की गई।

ACB अधिकारियों ने बताया है कि प्रार्थी के पक्ष में आदेश देने की बदले में आरोपी SDM ने प्रार्थी के पक्ष में आदेश करने के बदले में परिजनों से और ग्राम जजगा तहसील उदयपुर स्थित 50 डिसमिल जमीन को भी अपने महिला परिचितों के पक्ष में बिक्री आदि करने संबंधी पावर ऑफ अटॉर्नी निष्पादित करा लिया था। ताकि भविष्य मेंउक्त जमीन को अपने पक्ष में कर सके। संबंधित पावर ऑफ अटार्नी की प्रति भी ACB के हाथ लग गई है। समस्त आरोपियों के संबंध में उनकी संपत्तियों के बारे में ACB गहन जांच कर रहा है।

(लेखक डा. विजय)

About The Author