Chhattisgarh New: स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल पहुंचे सुपेबेड़ा व देवभोग, 6 माह में खुलेंगे दो नए डायलिसिस सेंटर

Chhattisgarh New: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बुधवार को गरियाबंद अस्पताल में किडनी मरीजों के डायलिसिस के लिए 10 बिस्तरों वाली डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन किया।
Chhattisgarh New रायपुर। किडनी की समस्या से कई बरसों से जूझते सुपेबेड़ा,गरियाबंद के निवासियों के लिए राहत की खबर आई है। किडनी पीड़ितों के डायलिसिस हेतु गरियाबंद के अस्पताल में 10 बिस्तरों वाला डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया।
उद्घाटन बाद स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने किडनी प्रभावित डायलिसिस के लिए भर्ती मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं चिकित्सकों को बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। उन्होंने लगे हाथों अन्य वार्डो में भी जाकर दीगर बीमारियों का इलाज करा रहे पीड़ित, मरीजों का हाल-चाल जाना।
इस बीच जायसवाल ने सर्वसुविधायुक्त 3 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर सुपेबेड़ा रवाना किया। उन्होंने घोषणा की कि अगले 6 माह के अंदर सरकार सुपेबेड़ा में ही दो नए डायलिसिस सेंटर खोलेगी। उन्होंने देवभोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डायलिसिस यूनिट की भी शुभारंभ किया। तो वही उप स्वास्थ्य केंद्र के पास निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य 8 माह के भीतर पूरा करने को कहा। सुपेबेड़ा के लिए एक एंबुलेंस रवाना की। पेयजल के लिए आरओ वाटर सिस्टम लगाए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि तेल नदी से पानी सप्लाई कर उसे फिल्टर प्लांट से शुद्धिकरण कर गांव में प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा। इस दौरान सुपेबेड़ा में किडनी पीड़ित मरीज प्रेमसय छत्रपाल के घर जाकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आसपास के तमाम 7 गांवों के किडनी पीड़ितों का मुफ्त जांच- इलाज किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने गरियाबंद जिले के लिए पांच चिकित्सकों एवं 2 नेफ्रोलॉजिस्ट चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश की जानकारी से भी अवगत कराया। साथ ही कहा कि हर माह दो दिन विशेषज्ञ चिकित्सक सुपेबेड़ा, देवभोग का दौरा कर पीड़ितों की जांच उपचार करेंगे। बहरहाल यहां यह बता देना उचित होगा कि कई बरसों से सुपेबेड़ा के लोग किडनी की समस्या से जूझ रहे हैं। बरसों से जारी समस्या के तहत अब तक कई दर्जन ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।