Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh New: छत्तीसगढ़ के हर वार्ड में जनसमस्या निवारण पखवाड़ा, डिप्टी CM साव ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से की सक्रिय भागीदारी की अपील

Chhattisgarh New:

Chhattisgarh New: प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा मनाया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय से जन शिकायत निवारण पखवाड़ा का आयोजन कर रहा है।

Chhattisgarh New रायपुर। प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक जन समस्या निवारण पखवाड़ा मनाया जाएगा। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने मंत्रालय से जन शिकायत निवारण पखवाड़ा के आयोजन के संबंध में सभी आयुक्तों और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को परिपत्र जारी किया है। पखवाड़े के दौरान नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में वार्डवार शिविर लगाए जाएंगे। इससे स्थानीय समस्याओं का समाधान होगा।

राज्य की सभी 184 नगरीय निकायों में स्थानीय समस्याओं के निराकरण के लिए वार्डवार शिविर

उपमुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नागरिक सुविधाओं की दृष्टि से राज्य के सभी 184 नगरीय निकायों में वार्डवार शिविर आयोजित कर स्थानीय समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।समस्याओं का मौके पर ही त्वरित निराकरण होने से लोगों में नगरीय सरकार के प्रति सद्भावना भी बढ़ेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि आम जनता की भागीदारी के साथ इन शिविरों में नगरीय निकायों के अधिकारी और जनप्रतिनिधि अवश्य उपस्थित रहेंगे। उन्होंने नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के महापौर, अध्यक्षों, पार्षदों और अन्य जनप्रतिनिधियों से भी इन शिविरों में उपस्थित रहने की अपील की है, ताकि आम लोगों की भागीदारी बढ़ सके। उन्होंने कहा कि वार्डवार शिविरों के आयोजन से स्थानीय प्रशासन में लंबित शिकायतों का त्वरित समाधान होगा और नागरिकों को आवश्यक सुविधाएं मिल सकेंगी।

शिविर में सभी मूलभूत सुविधाओं में हो रही परेशानी का निराकरण करेंगे

स्थानीय निकायों का मुख्य दायित्व अपने क्षेत्र के नागरिकों को नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है। स्थानीय नागरिक समस्याएं जैसे नल संग्रहण, राशन कार्ड, राष्ट्रीय परिवार सहायता, वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, भवन निर्माण लाइसेंस, अनापत्ति प्रमाण पत्र, नामांतरण, स्वरोजगार प्रकरण एवं अनेक विविध छोटे-छोटे कार्य किए जाते हैं। जिनका निराकरण शीघ्र होने की उम्मीद है।

नल लीकेज, नलों में पानी न आना, नालियों व गलियों की सफाई, सार्वजनिक नल चबूतरों से बहता पानी, सफाई व कचरे का परिवहन, टूटी नालियों की मरम्मत, सड़कों पर गड्ढों को भरना, स्ट्रीट लाइटों के मर्करी/बल्ब/ट्यूबलाइट बदलना आदि समस्याएं भी हैं। सभी कार्य आम नागरिकों की दिन-प्रतिदिन की समस्याओं व कार्यों से संबंधित हैं। इन समस्याओं का मौके पर ही त्वरित समाधान होने से नागरिकों में अपने नगर निकाय के प्रति सद्भावना बढ़ेगी।

नगरीय निकाय विभाग ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर उपस्थित रहने का  दिया निर्देश

नगरीय निकायों विभाग ने सभी विभागों के अधिकारियों को शिविर में उपस्थित रहकर समस्याओं का यथासंभव मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। शिविरों में करदाताओं को वार्ड में ही कर भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी। विभाग ने वार्डवार शिविरों के आयोजन के संबंध में वार्ड एवं शहर में व्यापक प्रचार-प्रसार की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए हैं, ताकि आम नागरिक को शिविर का पूरा लाभ मिल सके। शिविरों में एकत्रित जानकारी राज्य सरकार को भेजने के भी निर्देश दिए गए हैं।

About The Author