Sat. Jul 5th, 2025

Chhattisgarh New: नगरीय निकाय परिसीमन में कांग्रेस राजनीति न करे, डिप्टी सीएम अरुण साव का तीखा हमला

Chhattisgarh New:

Chhattisgarh New: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस से नगरीय निकाय परिसीमन पर राजनीति न करने की अपील की है।

Chhattisgarh New रायपुर। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कांग्रेस से नगरीय निकाय परिसीमन पर राजनीति न करने की अपील की है। रायपुर स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए साव ने कहा कि राज्य में परिसीमन की कार्यवाही नियमानुसार ही होगी। जनप्रतिनिधियों और लोगों को दावे-आपत्ति के लिए समय दिया जाएगा। इसके बाद आपत्तियों पर विचार कर परिसीमन को अंतिम रूप दिया जाएगा।

नगरीय निकाय परिसीमन को लेकर मुद्दा गरमाया

विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद अब छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव होने जा रहे हैं, जिसको लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। कांग्रेस इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन के काम को लेकर सरकार पर लगातार सवाल उठा रही है। कांग्रेस के इन सभी सवालों का राज्य के डिप्टी सीएम अरुण साव ने तीखे अंदाज में जवाब दिया है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सवाल उठाना उचित नहीं है, क्योंकि काम नियमानुसार हो रहा है। लोगों ने देखा है कि कांग्रेस के समय में किस तरह से परिसीमन किया गया था, वार्डों में अपनी मर्जी से हेराफेरी की गई थी। दरअसल, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि रायपुर में परिसीमन का काम बेकार है, क्योंकि परिसीमन 10 साल में होना चाहिए। जबकि नगर निगम में वार्डों का परिसीमन पुरानी जनगणना के अनुसार 4 साल पहले हुआ था। जनगणना अभी तक नहीं हुई है। फिर सरकार किस आधार पर परिसीमन की बात कर रही है?

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर कसा तंज

नगरीय निकाय चुनाव से पहले परिसीमन के काम को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि परिसीमन का काम नियमानुसार चल रहा है। दावे-आपत्ति के लिए समय दिया जाएगा। विचार-विमर्श के बाद परिसीमन का काम होगा। हर बात पर इस तरह सवाल उठाना ठीक नहीं है, अपने कार्यकाल में भी उन्होंने मनचाही वार्डबंदी की थी। हम नियमानुसार परिसीमन कर रहे हैं।

About The Author