Mon. Dec 22nd, 2025

Chhattisgarh New CM : विधायक दल की बैठक शुरू… कुछ ही देर में मुख्यमंत्री के चेहरे पर लगेगा मुहर

Chhattisgarh New CM : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगाने विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। विधायक दलों की बैठक का आयोजन भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में रखा गया है। इसके लिए आज दिल्ली से तीन पर्यवेक्षक रायपुर आए है। बता दें कि, इसी बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी।

 

Chhattisgarh New CM : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुहर लगाने विधायक दल की बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कुछ देर में हो जाएगी। इसके लिए दिल्ली से आए तीन पर्यवेक्षक केंद्रीय पर्यवेक्षक अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल, दुष्यंत गौतम शामिल है। बैठक में शामिल होने ओपी माथुर, मनसुख मांडवीया, नितिन नवीन भी बैठक में मौजूद है।

 

बता दें कि, भाजपा में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर सात लोगों के नाम प्रमुखता चर्चा है। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, विष्णुदेव साय, रेणुका सिंह, गोमती साय, रामविचार नेताम और ओपी चौधरी शामिल हैं। इन सातों में से कोई एक मुख्यमंत्री बन सकते हैं। साथ ही इन्ही में से किसी एक को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है।

 

About The Author