Tue. Jul 22nd, 2025

Chhattisgarh Liquor Scam: भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य की ईडी रिमांड खत्म, कोर्ट में किया गया पेश

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा पांच दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को रायपुर स्थित ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था।

Chhattisgarh Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ईडी द्वारा पांच दिन की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद मंगलवार को रायपुर स्थित ईडी की विशेष अदालत में पेश किया गया। ईडी ने चैतन्य बघेल को शराब घोटाले से जुड़े अहम दस्तावेजी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया था।

चैतन्य से घोटाले में कथित भूमिका को लेकर पूछताछ

इस दौरान उनसे घोटाले से जुड़े लेन-देन, संपर्कों और कथित भूमिका को लेकर पूछताछ की गई। विशेष अदालत में चैतन्य को पेश करते हुए ईडी ने आगे की पूछताछ के लिए दोबारा रिमांड की मांग की है। बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी को घोटाले से जुड़ी कुछ अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर और पूछताछ जरूरी है।

About The Author