Wed. Jul 23rd, 2025

छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन, आर्थिक नाकेबंदी, सभी संभाग में विरोध प्रदर्शन

छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ सभी जिलों में प्रदर्शन कर रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज प्रदेश के सभी जिलो में प्रदर्शन कर रही है. रायपुर के साथ ही सरगुजा,बस्तर, दुर्ग, बिलासपुर संभाग में कांग्रेस का प्रदर्शन हो रहा है. रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राम मंदिर के पास वीआईपी चौक पर आर्थिक नाकेबंदी की है.

भूपेश बघेल के साथ दिखे कांग्रेस के कई नेता: रायपुर के इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के आला नेता पहुंचे. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के साथ सभी नेताओं ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और ईडी की कार्यवाही को लेकर जमकर नारेबाजी की.

धमतरी नेशनल हाईवे पर विरोध प्रदर्शन: धमतरी में NH 30 में सेहराडबरी सिग्नल में कांग्रेसी प्रदर्शन कर रहे. जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ता यहां मौजूद हैं. रायपुर जगदलपुर मुख्य मार्ग में यातायात बाधित हुआ. ईडी, सीबीआई, अडानी भगाओ, राज्य बचाव के नाम से नारे लगाए जा रहे. प्रदर्शन को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.

धमतरी में कांग्रेस का प्रदर्शन हुआ उग्र: धमतरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर चक्का जाम किया है. यहां टायर में आग लगाई गई है. इस दौरान पुलिस के साथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी भी हुई.

दुर्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नारेबाजी : दुर्ग में भी कांग्रेस कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. यहां भी ”अडानी भगाओ, देश बचाओ”, ”जल जंगल जमीन को बचना है, अडानी को भगाना है” जैसे नारे लगाए जा रहे हैं. दुर्ग भिलाई में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की अगुवाई पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस नेता अरुण वोरा ने की. सड़क पर कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे और आर्थिक नाकेबंदी को आगे बढ़ाया.

सुकमा में कांग्रेस का हल्ला बोल: ईडी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन सुकमा में भी जारी है. जगदलपुर और दंतेवाड़ा मार्ग पर स्थित चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया है.

राजनांदगांव में कुलबीर सिंह छाबड़ा की अगुवाई में प्रदर्शन: राजनांदगांव के पर्रिनाला नेशनल हाईवे 53 को कांग्रेस नेताओं ने जाम कर दिया. कुलबीर सिंह छाबड़ा की अगुवाई में यह विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लगभग 2 घंटे तक नेशनल हाईवे पर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम किया गया. कुलबीर सिंह छाबड़ा सहित अन्य कांग्रेसी नेताों ने ईडी के द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर बीजेपी और मोदी सरकार पर निशाना साधा.

बेमेतरा में भी हुआ विरोध प्रदर्शन: बेमेतरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायपुर से जबलपुर नेशनल हाईवे पर चक्का जाम किया. इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे और कांग्रेस जिलाध्यक्ष आशीष छाबड़ा मौजूद रहे. इनके साथ कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया. कांग्रेस नेताों ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. ईडी पर बीजेपी के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया.

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर बीजेपी का पलटवार: कांग्रेस की इस आर्थिक नाकेबंदी पर बीजेपी ने पलटवार किया है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कांग्रेस पर राज्य की आर्थिक गतिविधियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है. सांसद संतोष पांडेय ने भी कहा है कि भूपेश बघेल के बेटे के समर्थन में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है. सांसद संतोष पांडेय ने आरोप लगाया है कि इन्होंने छत्तीसगढ़ के खजाने को नुकसान पहुंचाने का काम किया है.

उद्योग मंत्री का कांग्रेस पर अटैक: छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए और जनता के मुद्दों को भटकाने के लिए इस तरह की आर्थिक नाकेबंदी करने का काम कर रही है. इसे जनता पर थोपा जा रहा है.

About The Author