Hyderabad Building Collapse : ईमारत गिरने से छत्तीसगढ़ के 3 लोगों की मौत, CM साय ने जताया शोक
Hyderabad Building Collapse : जांजगीर जिले से हैदराबाद गए मजदूरों के एक परिवार पर एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया है।
Hyderabad Building Collapse रायपुर। छत्तीसगढ़ से कमाने खाने हैदराबाद गए श्रमिकों पर एक निर्माणाधीन भवन के गिरने से तीन की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। हैदराबाद के बचूपल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। इनमें जांजगीर जिले के तीन मजदूर पति-पत्नी और उनका बच्चा शामिल है। मिली जानकारी के अनुसार लगातार हो रही भारी बारिश से हैदराबाद के बाचूपल्ली में एक निर्माणाधीन मकान गिर गया। इस दौरान रात्रि के समय सो रहे सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन लोग जांजगीर चांपा जिले के ग्राम नवापारा के बताए जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि हर वर्ष ठंडियों में फसल कटाई कार्य पूर्ण होने के बाद खेतीहर मजदूर-श्रमिक एवं छोटे किसानों के पास काम नही रह जाता, तो वे कमाने-खाने परिवार समेत देश के महानगरों की ओर रुख करते हैं। जहां वे ज्यादातर निर्माण कार्यों में काम बतौर श्रमिक मजदूरी करते हैं। इन्हें महानगरों के बिल्डरों के एजेंट गांव-कस्बे के दलाल, (श्रमिकों को) के माध्यम से खुलेआम ले जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की आकस्मिक मौत पर दुख व्यक्त किया
बताया जा रहा है कि जांजगीर-चांपा के नवापारा इलाके का रहने वाला श्रमिक परिवार भी कमाने दलाल के माध्यम से हैदराबाद गया हुआ था। वहां बाचूपल्ली इलाके में रहकर निर्माणाधीन भवन में नवापारा के राम यादव, पत्नी गीताबाई एवं उनका बेटा 4 वर्षीय हिमांशु भी गया हुआ था। हैदराबाद में मंगलवार को भारी बारिश होती रही। इस बीच निर्माणाधीन भवन भरभराकर गिर गई। जिसमें दबने से राम यादव, पत्नी एवं पुत्र की मौके पर मौत हो गई। अन्य स्थानों (राज्य ) के भी 4 श्रमिकों समेत 7 की मौत हुई है। उधर मुख्यमंत्री ने श्रमिकों की आकस्मिक मौत पर दुख व्यक्त किया है। बताया गया है कि उक्त भवन में बड़ी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे हैं।

