Shakti Vandan Abhiyan : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शक्ति वंदन अभियान में हुए शामिल, महिला सशक्तिकरण बढ़ाने का किया वादा

Shakti Vandan Abhiyan : CM विष्णुदेव साय राजधानी में शक्ति वंदन अभियान में शामिल हुए। यहां उन्होंने सभी उपस्थित महिलाओं से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का वादा किया।
Shakti Vandan Abhiyan : रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शंकर नगर में स्थित दुर्गा मैदान में शक्ति वंदन (Shakti Vandan Abhiyan) अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में CM विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए जिसमे उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह ‘मोदी की गारंटी’ को पूरा करते हुए प्रदेश में महिला सशक्तीकरण को बढ़ाएंगे। इसके साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना से बालिकाओं को लाभ मिला, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना के तहत मुफ्त घरेलू गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, हर घर नल योजना से लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल रही है। वहीं शासन द्वारा नारी हित के लिए अन्य योजनाएं और अभियान चलाकर उन्हें लाभान्वित किया जा रहा हैं।
सबसे ज़्यादा महिलाओं की पूजा भारत में होती है
अभियान समारोह सीएम साय ने कहा कि भारत में महिलाओं की प्राचीन काल से पूजा की जाती है। इतना ही नहीं, सनातन के वेदों में भी लिखा है ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’, जिसका मतलब है कि ‘जहां नारियों की पूजा होती है, वहां भगवान रहते हैं।’ इसी तरह जब भी हम भगवान के नाम लेते हैं, तो सबसे पहले भगवती का नाम आता है।
महिलाओं को बांटे चेक और भेंट किया स्मृति चिन्ह
इस अवसर पर CM साय ने प्रधानमंत्री स्वनिधि हितग्राही महिला दीदी छाया साहू, मालती साहू और जानकी तांडी को योजना का चेक वितरित किया। साथ ही स्वच्छता दीदी चन्द्रकला पंड्या, जीत बाई मंडावी और मैना बाई बंजारे को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वन मंत्री केदार कश्यप, विधायक पुरंदर मिश्रा, जनप्रतिनिधि, नगर निगम के अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में स्वच्छता दीदी भी उपस्थित थीं।