CHHATTISGARH CHALK PROJECT : छत्तीसगढ़ की CHALK परियोजना को विश्व बैंक और भारत सरकार से मंजूरी

cg chalk project

CHHATTISGARH CHALK PROJECT : छत्तीसगढ़ की CHALK परियोजना को विश्व बैंक और भारत सरकार से मंजूरी

CHHATTISGARH CHALK PROJECT : छत्तीसगढ़ में स्कूली शिक्षा तेजी से बदलाव लाने की दृष्टि से स्कूली शिक्षा में सुधार हेतु चॉक यानी CHHATTISGARH CHALK PROJECT की विश्व बैंक और भारत सरकार से मंजूरी प्राप्त हो गई है। शुक्रवार को इस परियोजना के दस्तावेजों पर विश्व बैंक, भारत सरकार और छत्तीसगढ़ शासन ने अधिकृत रूप से हस्ताक्षर कर दिए।

CHHATTISGARH CHALK PROJECT : वर्ल्ड बैंक की सहायता से शिक्षा गुणवत्ता सुधार के साथ स्कूलों के कायाकल्प किये जाने का फैसला लिया गया है, इसके तहत छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से पथम चरण में 400 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इस परियोजना के माध्यम से आगामी 5 वर्षों में (जुलाई, 2023 से सितंबर, 2028 ) विश्व बैंक की ओर कुल 300 मिलियन डालर (लगभग 2500 करोड़ रूपए) की मदद प्राप्त होगी ।

CHHATTISGARH CHALK PROJECT : इस परियोजना के जरिये से प्रमुख रूप से बच्चों की उपलब्धि में सुधार की दिशा में कई कार्य, पालकों की मांग के आधार पर स्वामी आत्मानंद की तर्ज पर बढ़िया परिणाम देने वाले नए स्कूलों को शुरू करना, छत्तीसगढ़ में सुदूर अंचलों में संचालित स्कूलों की अधोसंरचना में सुधार हेतु जरुरी समर्थन जुटाए जा सकेंगे। इस परियोजना के आगामी से छत्तीसगढ़ प्रदेश में विगत 4 वर्षों में शुरू किए गए विभिन्न सुधार कार्यों को गति एवं विस्तार देने में सरलता हो सकेगी

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews