Thu. Sep 18th, 2025

Chhattisgarh By Electio: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में वोटरों में नहीं दिखा उत्‍साह, 50 प्रतिशत हुई वोटिंग

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में शाम 6 बजे तक 50.36% मतदान हुआ। हालांकि, ये आंकड़े अंतिम नहीं हैं और डाक मतपत्रों की गिनती के बाद इनमें वृद्धि हो सकती है। इस बार उपचुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट रही, जैसा कि पिछले विधानसभा चुनाव में 60.2% था। मतदान केंद्रों पर बड़ी भीड़ नहीं उमड़ी और मतदाताओं को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ा।

रायपुर। (Chhattisgarh Raipur By Election) रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शाम 6 बजे तक कुल 50.36% मतदान दर्ज किया गया, हालांकि यह अंतिम आंकड़ा नहीं है। मतदान दलों के लौटने और डाक मतपत्रों की गणना के बाद इसमें बदलाव की संभावना है।

कम रहा वोटिंग का उत्साह

इस बार उपचुनाव में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट का रुझान जारी रहा। 2023 के विधानसभा चुनाव में जहां रायपुर दक्षिण में 60.2% मतदान हुआ था, वहीं इस बार मतदान प्रतिशत में कमी आई है। मुख्य चुनाव की तुलना में उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह कम दिखाई दिया। दिनभर मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ नहीं उमड़ी और लोगों को लंबी कतारों में खड़े होने की जरूरत नहीं पड़ी।

मामूली विवाद, लेकिन शांतिपूर्ण मतदान

मतदान के दौरान रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल मतदान केंद्र पर जबरदस्त हंगामा हुआ। भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की और मतदान प्रक्रिया में व्यवधान डालने की कोशिश की।

घटना के बाद तत्काल पुलिस बल को मौके पर भेजा गया और भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया गया। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों को शांत करने की कोशिश की। हालांकि, इस हंगामे के कारण मतदान प्रक्रिया में कुछ समय के लिए देरी हुई। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हंगामा शांत हुआ और मतदान पुनः शुरू हुआ।

भाजपा प्रत्‍याशी ने शुभ मुहूर्त में किया मतदान

रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शुभ मुहूर्त में मतदान किया। भाजपा प्रत्‍याशी सोनी अपने परिवार के साथ महाराणा प्रताप स्कूल एडवर्ड रोड में मतदान किया।
कांग्रेस उम्‍मीदवार आकाश शर्मा सुबह अपने परिवार के साथ मतदान किया। आकाश शर्मा ने सुंदरनगर पोलिंग बूथ पर अपनी मां, पत्‍नी, और बहनों के साथ मतदान करने पहुंचे थे।

About The Author