Chhattisgarh Assembly Elections :स्ट्रांग रूम में रखी गई हैं ईवीएम मशीनें, खोलने के वक्त होगी वीडियोग्राफी, 3 स्तरीय कड़ी सुरक्षा

Chhattisgarh Assembly Elections :
Chhattisgarh Assembly Elections : जिला निर्वाचन कार्यालय ने 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारी शुरू कर दी है।
Chhattisgarh Assembly Elections : जिला निर्वाचन कार्यालय मतगणना तैयारी में जुट चुका है। Chhattisgarh Assembly Elections 3 दिसंबर को रायपुर जिले की 7 विधानसभा चुनाव की मतगणना सुबह 7:00 से शुरू हो जाएगी।
मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। प्रत्याशी अपने पूर्व जारी पहचान पत्र लेकर प्रवेश करेंगे। तो वही मतगणना एजेंटों को प्रवेश वास्ते अलग से प्रवेश पत्र जारी होगा। जिस हेतु 2 दिन पूर्व तमाम दलों से या निर्दलीय प्रत्याशियों से एजेंटों की सूची भेजने कहा। सुबह 7:00 बजे स्ट्रांग रूम खोले जाएगे। जिसकी वीडियोग्राफ़ी होगी। स्ट्रांग रूम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में खोला जाएगा। मौके पर ऑब्जर्वर,रिटनिंग अफसर एवं प्रत्याशी एजेंट रहेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार सर्वप्रथम डाक मतपत्रों की गिनती होगी। जिसके आधार घंटे बाद रिटर्निंग अफसर ईवीएम वोटों की गिनती शुरू करेंगे। 14-14 टेबल प्रत्येक विधानसभा के मतगणना हेतु लगाई जाएगी। प्रत्येक में एक-एक राजपत्रित स्तर का अधिकारी होगा। 15 वां टेबल डाक मत के वास्ते रखा जाएगा।
सेजबहार में स्ट्रांग रूम में रके गए ईवीएम की सुरक्षा हेतु तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। जो 3 स्तर पर है। तो वही कांग्रेस -भाजपा प्रत्याशी के समर्थक कार्यकर्ता भी आस-पास रहकर 24 घंटे निगरानी रख रहे हैं। स्ट्रांग रूम में उत्तर, दक्षिण, पश्चिम, ग्रामीण रायपुर, धरसींवा, अभनपुर एवं आरंग विधानसभा के ईवीएम मशीन रखे गए हैं।
(लेखक डॉ.विजय )