Chhattisgarh Assembly Election 2023: नक्सली भय के साये से बाहर, प्रदेश के इस जिले में नए मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग
Chhattisgarh Assembly Election 2023 : छत्तीसगढ़। प्रदेश के कई जिले आज भी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में गिने जाने हैं। नक्सल प्रभावित होने के कारण भय वश मतदाता अपने मताधिकार से अब तक दूर रहे उन जिलों में शासन की जागरूकता अभियान नक्सल भय को दूर करने में सार्थक साबित हो रही है ।
प्रदेश सरकार के निर्देशों के फलस्वरूप कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में 18936 नए मतदाताओं को जागरूक कर मतदाता सूची में शामिल किया है।
कांकेर जिले में आज संक्षिप्त पुनरीक्षण निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया। इस दौरान कांकेर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्रेसवार्ता ली। उन्होंने बताया कि पूर्व में जहाँ जिले की तीनों विधानसभा में मतदाताओ की संख्या 5 लाख 42 हजार 100 थी वह अब बढ़कर 5 लाख 61 हजार 36 हो गई है। इस दौरान कुल 18936 मतदाताओ की संख्या बढ़ी है। जिले में तीनों विधानसभा में महिला मतदाताओ की संख्या सर्वाधिक 2 लाख 86 हजार 8 सौ 2 है तो वही पुरुष मतदाताओ की संख्या 2 लाख 74 हजार 2 सौ 22 हो गई है। चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है।