Thu. Jul 3rd, 2025

Chhattisgarh Assembly Election 2023: चुनाव प्रचार के दौरान आपस में भिड़ी BJP और Congress

Chhattisgarh Assembly Election 2023: राज्य में प्रमुख राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों के बीच आज नारायणपुर में जमीनी भिड़ंत देखने को मिली। जहां बस्तर ब्लॉक के देवड़ा बाजार में प्रचार के दौरान दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए

Chhattisgarh Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ के बस्तर (Bastar) संभाग के 12 विधानसभा सीटों में प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए कुछ ही समय बाकि रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल के प्रत्याशी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। राज्य में प्रमुख राष्ट्रीय दल बीजेपी और कांग्रेस के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोपों के बीच आज नारायणपुर में जमीनी भिड़ंत देखने को मिली। जहां बस्तर ब्लॉक के देवड़ा बाजार में प्रचार के दौरान दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान मौके पर अफरातफरी मच गई। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक नारायणपुर विधानसभा में दोनों ही पार्टियों को प्रचार करने का अलग-अलग समय दिया गया था, इसमें भाजपा का समय दोपहर 1 से 3 बजे तक तो कांग्रेस का समय 4 से 6 प्रचार करने का था, आरोप है कि कांग्रेस के प्रचार में भाजपा अड़ंगा डाल रही थी। इसी दौरान दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए, इस दौरान खूब झूमा-झटकी हुई।

घटना के बाद मामला जगदलपुर के भानपुरी थाना पहुंचा। जहां भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा प्रत्याशी केदार कश्यप ने थाने मे इसकी शिकायत की, बीजेपी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग है।

About The Author