तमाम दलों में इंतजार करो देखो

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव – 2023

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव वास्ते महज 100-105 दिन बचे हैं। यानी अधिकतम साढ़े तीन माह। सितंबर अंत या अक्टूबर पहले हफ्ते तक प्रत्याशियों की घोषणा संभवत: सभी राजनैतिक दल कर देगे। 25 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच चुनाव हो सकते हैं।

फिलहाल तमाम दल एक दूसरे पर आरोप-दर-आरोप लगाते हुए खुद को श्रेष्ठ बताने में लगे हुए हैं। दूसरों की खामियां गिनाते-थकते नजर नहीं आते। यह दौर अभी माह- डेढ़ माह तक चलेगा। जिसकी वजह है जनता-जनार्दन (मतदाता) के मध्य चर्चा में बने रहना। इस हेतु तमाम दल अपने तरकश का ज्यादातर तीर छोड़ेगे। पर सनद रहे कुछ अति महत्वपूर्ण तीर ब्रम्हास्त्र स्वरूप चुनाव काल के लिए बचा कर रखेंगे। जिसे वे प्रत्याशी के प्रचार के दौरान चलाएगे।

बहरहाल तमाम दलों के अंदर इस वक्त भाईचारा, शांति, सहयोग, कंधे से कंधा लगाकर काम करना, आलाकमान के प्रति आस्था, भक्ति, श्रद्धा सब नजर आ रही है। इन सबके बीच टिकट की बात पर आलाकमान एवं पार्टी शीर्षस्थ पर जवाबदेही डालकर अपना पत्ता छिपा रहे हैं। एक तरह की शांति है, तूफान पूर्व शांति प्रतीक्षा है- इंतजार करो और देखो- अजीब शांति ! पर अंदर खाने एक रणनीति गर… टिकट नहीं मिली तो क्या कदम उठाना है। पार्टी में श्रद्धा भाव से बने रहना है या गुटबाजी कर घोषित प्रत्याशी के पर कतरने हैं । या कि विरोधी दल के प्रत्याशी से अंदर-अंदर सांठगांठ करनी है। या खुलेआम बगावत करते हुए दूसरे दल में शामिल होना है। मय दर्जनों, सैकड़ो समर्थकों के साथ और फिर पूर्व पार्टी पर ये दनादन आरोप-दर-आरोप ! उपेक्षा करने की भड़ास निकालेगी। और नई पार्टी का तारीफ करते हुए उसका यशोगान प्रभावित आकृष्ट होने की वजह बताना।

खैर ! महज माह-डेढ़ माह में आईना कुछ ज्यादा साफ हो जाएगा पर चकाचक वाली स्थिति-प्रत्याशी घोषणा बाद ही। तब तक कयास लगाते रहें। इस वक्त प्रदेश में दोनों प्रमुख दलों के साथ चार अन्य दल भी जोर आजमाईश करेंगे। किन्ही दो दलों के बीच या गठबंधन या संयुक्त मोर्चा जैसी चीज यहां नजर नहीं आ रही है। वैसे भी राज्य की ज्यादातर जनता (मतदाता) छोटे-मोटे दलों को ज्यादा भाव (तवज्जो) नहीं देती। अपवाद छोड़ दे। बहरहाल जागरूक मतदाता छत्तीसगढ़- विधानसभा चुनाव 2023 नामक पिक्चर का ट्रेलर बस आने वाला है। रही पिक्चर की बात तो वह पूरी बाकी हैं..! पोस्टर अंदरखाने बन-छप रहें हैं।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Navratri