Thu. Jul 3rd, 2025

Chennai Fire News : एयरपोर्ट पर हुआ शार्ट सर्किट, ATC बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Chennai Fire News

Chennai Fire News : चेन्नई के एयरपोर्ट में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि ATS बिल्डिंग में आग लगी है।

Chennai Fire News : चेन्नई : चेन्नई से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जहां चेन्नई के एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) भवन की तीसरी मंजिल पर गुरुवार तड़के आग लग गई, अच्छी बात ये है कि कोई नुकसान नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही दमकलने मौके पर पहुंची। अग्निशमन एवं बचाव सेवा के अधिकारियों ने बताया कि आग पुराने सामान रखने वाली जगह पर शॉर्ट सर्किट के कारण लगने की आशंका है।

अधिकारियों ने आगे जानकारी दी कि अशोक नगर और गिंडी से दमकल गाड़ियों को काम पर लगाया गया और आग पर तुरंत काबू पा लिया गया। इस प्रकरण में कोई भी घायल नहीं हुआ। हवाईअड्डे का परिचालन प्रभावित नहीं हुआ।

About The Author