नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, सात गिरफ्तार

दरभंगा। नौकरी के नाम पर आए दिन लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। देश में किसी न किसी व्यक्ति को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की जाती है। विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर में नौकरी के नाम पर ठगी करने को लेकर काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा चला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया।
इस मामले में विश्वविद्यालय थानाक्षेत्र के आजमनगर में सूचना पर पहुंची पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में ले लिया। सभी से पूछताछ में चल रही है। पीड़ित युवकों का कहना था कि सभी दूसरे राज्य के रहने वाले हैं।
सभी से नौकरी दिलाने के नाम पर 19 हजार रुपये की ठगी की गई। ट्रेनिंग करने के नाम पर सभी को बुलाया गया। इसके बाद सभी को कमरे में बंद कर रखा जा रहा था। बताया गया कि नेटवर्किंग कंपनी की तरह एक को फंसाने के बाद तीन अन्य लोगों को बुलाकर रुपये की मांग की जाती थी। उधर, थाना प्रभारी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
विरोध करने पर की गई मारपीट
विरोध करने पर पीड़ितों के साथ मारपीट भी की गई। इस बीच कई के स्वजन पहुंचे, इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। सभी युवक आरोपियों के खिलाफ मारपीट और ठगी करने का आरोप लगा रहे थे। इस बीच लोगों ने 112 नंबर पर घटना की सूचना दी।