Cyber Crime News: सायबर ठग दे रहे घर बैठे कमाई करने का झांसा, कई लोगों को बना चुके हैं शिकार

Cyber Crime News: सावधान हो जाए, इन दिनों साइबर क्रिमिनल दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, वे लोगों को ठगने रोजाना नए-नए किस्म का उपाय करते हैं। पर कॉमन चीज एक ही रहती है
Cyber Crime News रायपुर। सावधान हो जाए, इन दिनों साइबर क्रिमिनल दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, वे लोगों को ठगने रोजाना नए-नए किस्म का उपाय करते हैं। पर कॉमन चीज एक ही रहती है और रहेगी। जिस गांठ बांधकर आप बच सकते हैं और वह भी किसी अननोन का फोन आए, चाहे मैसेज आए, आप फोन न खोले बल्कि नंबर नोट कर फोन काट दे। केवल परिचित परिजनों का नंबर उठाए। दूसरा ज्यादा बात आप फोन पर न करें। आपका फोन कुछ साइबर क्रिमिनल हैंक कर आपकी गतिविधियों से वाकिफ होते रहते हैं।
राजधानी समेत समूचे प्रदेश में आए दिन पुलिस को खुद के ठगे जाने की सूचना लोग दे रहे हैं, तो कुछ लोग शर्म, संकोच के कारण नुकसान झेल चुप रह जाते हैं। राजधानी में हाल ही में झांसा देकर सड्डू निवासी पेशे से सीए महिला से 29 लाख की ठगी की गई। टिकरापारा में झांसा देकर लाखों रुपया ठगा गया तो उधर कबीर नगर की एक महिला को टास्क देकर 10 लाख तक ठगा गया। यह सब एक उदाहरण है। ऐसे दर्जनों, सैकड़ो मामले राजधानी प्रदेश की साइबर पुलिस के पास दर्ज है।
पुलिस-प्रशासन समेत बैंकिंग सेवा देने वाले लगातार लोगों को जागरुक करते रहते हैं कि साइबर ठगों से सावधान रहें। किसी भी तरह का लेन-देन आन या ऑफलाइन किसी भी बाहरी व्यक्ति से मोबाइल पर या प्रत्यक्ष तौर पर भी न करें। बावजूद कम समय में, घर बैठे, मोबाइल का इस्तेमाल कर हजारों, लाखों कमाने के झांसे में आकर लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं। यहां तक कि पढ़े-लिखे पेशेवर, सरकारी नौकरी करने वाली भी ठग यानि साइबर क्रिमनल के शिकार हो रहें है।
साइबर क्रिमिनल आपकाे फोन करें, लिंक भेजे , नंबर पूछे, आधार कार्ड नंबर पूछे, पेन कार्ड नंबर मांगे, बैंक खाता नंबर मांगे या किसी बैंक में खाता है यह पूछे तो कोई जानकारी न दे। फोन नंबर अपनी पुलिस को जरूर नोट कराए। कोई भी बैंक, वित्तीय संस्थान कभी भी आपके फोन कर उपरोक्त नंबर या जानकारी मोबाइल पर कभी नहीं मांगते और न ही कभी यह कहते भेजे गए लिंक टीडीपी नंबर बताए या खाता नंबर बताएं। न ही यह चेतावनी देते कि आपका खाता ब्लॉक कर दिया जाएगा।
पुलिस-प्रशासन एवं साइबर पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की परेशानी समस्या होने पर अपने बैंक मैनेजर, पुलिस थाना प्रभारी या निकटवर्ती साइबर पुलिस थाना प्रभारी से सीधे संपर्क कर बताएं। जहां आपको सही जानकारी एवं निदान मिलेगा।पैसा कमाने का कोई शॉर्टकट रास्ता नही है। न ही कोई कंपनी आपको चंद घंटे नौकरी का हजारों, लाखों रुपए वेतन देती है। विज्ञापनों के झांसे में न आए। घर बैठे 30-40 हजार कमाए, समूह से जुड़े आदि विज्ञापन भी झांसे में डाल ठगने के लिए दिए जाते हैं।