CG Police Transfer: सरकार बदलते ही बिलासपुर में आदेश जारी, इतने पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर
CG Police Transfer: हिर्री थाने में पदस्थ निरीक्षक हरीश तांडेकर को पुलिस लाइन में भेजा गया है। सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआइ गिरधारी साव को मोपका पुलिस सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है।
CG Police Transfer: एसपी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को पुलिसकर्मियों के तबादला आदेश जारी किया है। इसमें तीन थाना प्रभारी समेत पांच निरीक्षक, दो एसआइ समेत 46 पुलिस कर्मी प्रभावित हुए हैं। एएसपी ग्रामीण अर्चना झा ने बताया कि एसपी संतोष कुमार सिंह ने बुधवार को पांच निरीक्षकों के प्रभार बदले हैं। इसमें पचपेड़ी थाना प्रभारी विवेक पांडेय को यातायात थाना भेजा गया है।
उनकी जगह पर मोपका पुलिस सहायता केंद्र में पदस्थ ओम प्रकाश कुर्रे को पचपेड़ी थाने का प्रभार सौंपा गया है। एसपी कार्यालय में पदस्थ निरीक्षक गोपालकृष्ण सतपथी को कोनी थाने का प्रभार सौंपा गया है। उनकी जगह पर कोनी थाने की कमान संभाल रहे पौरुष पुर्रे को जिला शाखा में पदस्थ किया गया है। यातायात थाने में पदस्थ निरीक्षक उमेश कुमार साहू को हिर्री थाने का प्रभारी बनाया गया है।
हिर्री थाने में पदस्थ निरीक्षक हरीश तांडेकर को पुलिस लाइन में भेजा गया है। सिविल लाइन थाने में पदस्थ एसआइ गिरधारी साव को मोपका पुलिस सहायता केंद्र का प्रभारी बनाया गया है। एसपी सिंह ने एक दूसरे आदेश में सात एएसआइ, 12 प्रधान आरक्षक 26 आरक्षकों को अलग-अलग थानों में भेजा गया है। इसमें से कई पुलिस कर्मियों को थानों से पुलिस लाइन में भेजा गया है।