Electric Car: IIT ने बनाया EV के लिए चार्जिंग , सोलर एनर्जी से चार्ज करें इलेक्ट्रिक कार

Electric Car: किसी एक्सप्रेस -वे पर यदि हम इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल( ईवी) लेकर निकल रहे हैं और बैटरी खत्म हो जाए, तो आसपास कोई सुविधा नहीं मिलती।
Electric Car रायपुर। किसी एक्सप्रेस -वे पर यदि हम इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल( ईवी) लेकर निकल रहे हैं और बैटरी खत्म हो जाए, तो आसपास कोई सुविधा नहीं मिलती। आमतौर पर एक्सप्रेस- वे का एंट्री व् एग्जिट प्वाइंट 50-60 किलोमीटर तक नहीं होता है।
उपरोक्त स्थिति गांवों और जंगलों की राहों में बैटरी खत्म होने पर निर्मित होती है। समस्या के समाधान हेतु आईआईटी जोधपुर ने एक चार्जिंग एडॉप्टर विकसित किया है, जो गाड़ी को इमरजेंसी चार्जिंग देगा। ताकि आपकी गाड़ी के पाहिए थमे नहीं।
वर्तमान में ईवी की बैटरी ग्रिड से चार्ज होती है। सोलर पैनल भी इनवर्टर-कनवर्टर के जरिए ग्रिड से जुड़े होते हैं। सीधा सोलर पैनल से बिजली नही ले सकते। आईआईटी जोधपुर के विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के डॉक्टर निशांत कुमार का बनाया एडॉप्टर सोलर पैनल से सीधे बिजली ले सकेगा। एडॉप्टर विशेष एल्गोरिदम है, जो अधिकतम पावर पॉइंट ट्रैकिंग पर काम करता है। यह किसी भी वोल्टेज में सोलर पैनल की बिजली खींचकर ईवी बैटरी इमरजेंसी में चार्ज कर देगा।
सरकार गांवों, जंगलों व एक्सप्रेस-वे पर सिंगल सोलर पैनल लगाने पर विचार कर रही है। जिसके केवल सॉकेट होंगे। इस एडॉप्टर को सोलर पैनल के सॉकेट से जोड़ना होगा। जो सोलर पैनल से बिजली लेकर एक बार में कार की जरूरत के अनुसार 5 से 10 मिनट के लिए चार्ज कर देगा। फिर ईवी को नजदीक चार्जिंग स्टेशन ले जाना आसान होगा।
इस चार्जिंग एडॉप्टर की वर्तमान में कीमत करीब 1 हजार रुपए है। इसका आकार एक फीट लंबा और करीब इतना ही चौड़ा है, जो पोर्टेबल होने के कारण साथ में ले जा सकते हैं। इस समय देश में पांच प्रतिशत ईवी हैं।
घर पर लगवाएं सोलर एनर्जी पैनल
अगर आपके पास इलेक्ट्रिक कार है और आप उसे सोलर एनर्जी से चार्ज करना चाहते हैं तो घर की छत पर सोलर पैनल सिस्टम लगवा सकते हैं। ऐसा करके ईवी कार आसानी से घर पर ही चार्ज हो जाएगी। साथ ही सोलर पैनल को बैटरी स्टोरेज सिस्टम के साथ जोड़ा भी जा सकता है। इसके बाद भी सोलर पावर काफी बच जाएगी, जिसका इस्तेमाल अन्य काम के लिए हो सकता है।
(लेखक डा. विजय)