Tue. Sep 16th, 2025

Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़, दो दिन के लिए रजिस्ट्रेशन स्थगित

Chardham Yatra 2024 :

Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा के लिए भक्तों की उमड़ती भीड़ से भारी अव्यवस्था होने की खबर सामने आई है। इस अव्यवस्थता के चलते दो दिनों के लिए रजिस्ट्रेशन बंद रखा गया है।

Chardham Yatra 2024 : ऋषिकेश : उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा के लिए कराए गए रजिस्ट्रेशन ने पिछले सालों के आंकड़ों को पीछे छोड़ दिया है। मंदिर के कपाट खुलने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर रहे हैं, जिसमें ज्यादा भीड़ के कारण कुछ अव्यवस्थाओं की तस्वीर भी सामने आ रही हैं। ऐसे में चारधाम यात्रा को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से दो दिन के लिए तीर्थयात्रियों का पंजीयन रोक दिया गया है। ऋषिकेश की बात की जाए तो यहां पंजीकरण काउंटर में सन्नाटा पसरा रहा। यहां ऑफलाइन पंजीकरण के लिए ऋषिकेश पहुंचे यात्रियों को निराश होना पड़ा है।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी
बता दें कि भारी भीड़ को देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बुधवार और गुरुवार को बंद करने का फैसला लिया गया है। लेकिन दर्शन के लिए ऑनलाइन कराए जाने वाले रजिस्ट्रेशन अभी भी जारी रहेंगे। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए श्रद्धालुओं को हरिद्वार और ऋषिकेश जाना पड़ रहा था। चारों धामों में जरूरत से ज्यादा भीड़ वहां गए हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर सकता है। प्रशासन की ओर से इसी भीड़ को देखते हुए कुछ दिनों के लिए वीआईपी दर्शन को भी रोका गया है।

प्रशासन हुआ लाचार
चारधाम यात्रा के दौरान भारी भीड़ के सामान प्रशासन भी लाचार हो गया है। ऋषिकेश में सभी होटल बुक हैं और यात्रियों को रात गुजारने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। प्रशासन ने ऋषिकेश में ठहरे तीर्थयात्रियों के लिए ट्रांजिट कैंप में हैंगर व टेंट के अलावा धर्मशालाओं, स्कूलों तथा वेडिंग प्वाइंट में ठहरने की व्यवस्था की है। यहीं पर श्रद्धालुओं के लिए भोजन की भी व्यवस्था की जा रही है।

गढ़वाल प्रशासन ने लोगों से की अपील
गढ़वाल प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अभी कुछ दिन रुककर ही दर्शन के लिए आएं। श्रद्धालुओं की बेहिसाब भीड़ उनकी सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही है। चार धाम में दर्शन करने के लिए भक्तों को जगह-जगह रोककर दर्शन के लिए भेजा जा रहा है। अनुमान के मुताबिक, इस साल चार धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में 44 फीसदी की बढ़त हुई है। गढ़वाल प्रशासन के मुताबिक, चार धाम यात्रा के लिए अब तक 26 लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कराए जा चुके हैं।

About The Author