Char Dham Yatra : बद्रीनाथ धाम के खुले कपाट, रिमझिम बारिश के बीच पहुंचा भक्तों का सैलाब

Char Dham Yatra

Char Dham Yatra : भक्तों के लिए बद्रीनाथ धाम के कपाट आज से पूरे विधान से खोल दिए गए हैं। इसी दुआरण रिमझिम बारिश के बीच भक्तों का सैलाब बाबा बद्रीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचा।

Char Dham Yatra : देहरादून : भू बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट आज पूरे विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए हैं। वैदिक मंत्रोच्चार और बद्री विशाल के जयकारों के साथ मंदिर के कपाट खोले गए हैं। इससे पहले 10 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे। बता दें कि बद्रीनाथ धाम के कपाट छह महीने के बाद खुले हैं, जो कि बीते साल 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। अब उत्तराखंड में स्थित चारधाम के लिए मंदिरों के कपाट खोल दिये गए हैं। केदारनाथ और यमुनोत्री के बाद अब बाबा बद्री विशाल का दरबार भी भक्तों के लिए खोल दिया गया है। ऐसे में भारी संख्या में श्रृद्धालु पहुंच रहे हैं।

रिमझिम बारिश के बीच भक्तों का लगा जमावड़ा
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद आज रिमझिम बारिश के बीच कपाट खुले तो भक्तों का उत्साह, उमंग और आस्था चरम पर दिखी। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। आर्मी बैंड एवं ढोल नगाड़ों की मधुर धुन और स्थानीय महिलाओं के पारंपरिक संगीत और नृत्य के साथ भगवान बदरी विशाल की स्तुति ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

15 क्विंटल फूलों से सजाया गया बद्रीनाथ धाम
कपाट खुलने के मौके पर करीब दस हजार श्रद्धालु धाम पहुंचे। धाम पहुंचने के लिए रास्ते में अभी भी लंबी लाइन लगी है। ऐसे में शाम तक बदरीनाथ में अखंड ज्योति के दर्शन के लिए करीब 20 हजार तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। श्रीबद्रीनाथ पुष्प सेवा समिति ऋषिकेश के सहयोग से आस्था पथ से लेकर धाम को ऑर्किड और गेंदे के 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। धाम में स्थित प्राचीन मठ-मंदिर भी सजाए गए हैं।

पुलिस ने की ये अपील
बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद रविवार सुबह उत्तरकाशी की पुलिस ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंच चुके हैं। अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है। जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं। उनसे विनम्र अपील की जा रही है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें।’

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews

Happy Basant Panchami