भारत पाक मैच पर बवाल, आप ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों का पुतला फूंका

भारत और पाकिस्तान के बीच कल यानी रविवार को क्रिकेट मैच होना है। इस मैच का चोतरफा विरोध हो रहा है। आम आदमी पार्टी ने भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों का पुतला फूंककर भाजपा पर तीखा प्रहार किया है।
आम आदमी पार्टी ने भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार यानी 14 सितंबर को होने वाले मैच का विरोध किया है। आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने आज पाकिस्तानी क्रिकेटरों का पुतला जलाकर प्रतीकात्मक रूप से विरोध जताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली के जो भी क्लब, रेस्टोरेंट या होटल इस मैच को दिखाएंगे, उन्हें जनता के समक्ष एक्सपोज करेंगे। यही नहीं, आप विधायक संजीव झा ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों के साथ बैट को भी आग के हवाले कर दिया।
आप दिल्ली के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शायद ऑपरेशन सिंदूर को भूल चुकी है। हमारी मां-बहनों का सुहाग उजाड़ने वाले आतंकियों का समर्थन करने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों से मैच खेला जा रहा है। इससे बड़ी शर्मनाक बात क्या है। उन्होंने एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की थी।
उन्होंने कहा कि इस तस्वीर में पाकिस्तान का आर्मी चीफ सिंदूर भरता दिख रहा है। पाकिस्तानी क्रिकेटर दिखा रहे हैं कि अगर सिंदूर उजड़ गया है तो हम सिंदूर भरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि इससे घटिया कुछ नहीं हो सकता है। उन्होंने भाजपा नेताओं से पूछा कि अगर बहन के सुहाग को उजाड़ दे तो क्या हत्यारे से बहन की शादी करा दोगे। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से क्रिकेट खेलना चाहते हैं। डूब मरना चाहिए और आईएसआई के बड़े अधिकारियों को भी डूब कर मर जाना चाहिए।
जो भी मैच दिखाएंगे, बहिष्कार करेंगे
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि दिल्ली में अलग-अलग क्लब, नाइट क्लब, रेस्टोरेंट हैं, जहां पैसा कमाने के लिए मैच दिखाते हैं। अगर इस मैच को दिखाया तो हम उन्हें जनता के समक्ष एक्सपोज करेंगे। हम सुनिश्चित करेंगे कि लोग वहां न जाएं।
इस मैच से बच्चे भी आहत
आप विधायक संजीव झा ने कहा कि मैं आज आया तो बच्चों ने मुझे बैट दिया। कहा कि पाकिस्तान से मैच होने जा रहा है, हमारा दिल टूट गया है। इसे भी जला दीजिए। हमने बैट इसलिए नहीं थामा था कि अपने ही दुश्मन के साथ खेलना पड़े। उन्होंने कहा कि बच्चों भी समझते हैं, लेकिन बीजेपी इसे नहीं समझना चाहती है।
अरविंद केजरीवाल ने भी साधा निशाना
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी भारत पाकिस्तान मैच को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा कि प्रधानमंत्री जी को पाकिस्तान के साथ मैच करवाने की आखिर क्या जरूरत है। सारा देश कह रहा है कि यह मैच नहीं होना चाहिए। फिर यह मैच क्यों करवाया जा रहा है?