दूसरी परिवर्तन यात्रा के समय में हुआ बदलाव, 16 की बजाए 15 सितंबर को निकलेगी

छत्तीसगढ़। भारतीय जनता पार्टी के चुनावी शंखनाद परिवर्तन यात्रा आज से शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आज बस्तर दौरा रद्द हो गया। बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को प्रभारी ओम माथुर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी बीच केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी जगदलपुर पहुंचीं लेकिन कुछ देर बाद वह भी दिल्ली लौट गईं। वहीं दूसरी तरफ से यह खबर आई कि छत्तीसगढ़ भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा 16 की बजाए 15 सितंबर को निकलेगी । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे ।
छत्तीसगढ़ भाजपा की दूसरी परिवर्तन यात्रा 16 की बजाए 15 सितंबर को निकलेगी । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को जशपुर में परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे । ये यात्रा 12 दिन में 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्र से गुजरेगी । इस दौरान 39 सभाएं और दो रोड शो होंगे । हर अलग अलग विधानसभा में 3 सभाएं होगी। जिस विधान सभा में रात्रि विश्राम होगा वहीं दूसरे दिन सुबह प्रेस कांफ्रेंस होगी। भारतीय जनता पार्टी के सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव ने बताया कि जशपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्रा की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। दंतेवाड़ा और जशपुर से निकलने वाली परिवर्तन यात्राओं का समापन 28 सितंबर को बिलासपुर के रतनपुर में होगा ।
बता दें कि अमित शाह का बस्तर दौरा रद्द हो गया है। बताया गया कि भारी बारिश के चलते उनका विमान टेकऑफ नहीं कर पाया। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। उन्होंने दावा किया है कि दंतेवाड़ा में भीड़ नहीं जुटने की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री शाह का दौरा रद्द हुआ है। सीएम ने कहा छत्तीसगढ़ को लेकर शाह के अनुभव ठीक नहीं है। पहले दुर्ग का कार्यक्रम खराब गया और अब बस्तर। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि आरोप पत्र जारी करते समय हॉल खाली था, अब दंतेवाड़ा की सभा में भीड़ नहीं जुट पाई। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा की शुरुआत ऐसी तो हश्र क्या होगा । एक यात्रा की शुरुआत करने गृहमंत्री आने वाले थे वे नहीं आए इससे ही समझ लीजिए परिवर्तन यात्रा का हश्र क्या होगा ।