Sun. Sep 14th, 2025

Chandigarh Mayor Election: चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर केजरीवाल का बयान, “BJP चुनाव जीतती नहीं, चोरी करती है। “

Chandigarh Mayor Election:  चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केजरीवाल काफी ज़्यादा खुश है। उन्होंने कोर्ट के फैसले के बाद एक बयान दिया है।

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के फैसले पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया को सम्बोधित किया और कहा कि भारत के इतिहास में ये पहली बार हुआ है। कोर्ट का बहुत शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंपने लोकतंत्र को बचने के लिए ये फैसला किया है। ये इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत है। दिल्ली के सीएम ने कहा कि बीजेपी वालों ने 36 वोट में से 8 वोट चोरी कर लिए। आज कैमरा के सामने सबूत आ गए, बीजेपी वाले पकड़े गए। जिस तरह से जनतंत्र को कुचला जा रहा है। ऐसे में कोर्ट का ये फ़ैसला बहुत मायने रखता है।

उन्होंने कहा कि मामला जब सुप्रीम कोर्ट में गया तो कोर्ट ने जल्दी-जल्दी सुनवाई करके पूरा प्रोसेस देखा. अपने पास बैलेट पेपर मंगाकर खुद देखे और रिजल्ट घोषित कर दिया। भारतीय इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है।

केजरीवाल ने ये भी कहा, एक तरह से हमने जीत उन लोगों से छीन ली है। उन लोगों ने तो वोट चोरी कर लिया था, इसके बाद भी हमने हार नहीं मानी और अंत में हमारी जीत हुई। यह इंडिया गठबंधन के लिए बहुत बड़ी जीत है। बीजेपी को हराया जा सकता है, एकता से हराया जा सकता है। इंडिया गठबंधन और चंडीगढ़ के लोगों को भी बहुत बहुत बधाई. चंडीगढ़ में अब जनता की जीत हुई है।

About The Author