Thu. Jul 3rd, 2025

Chance Perdomo : हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता की सड़क दुर्घटना में मौत, 27 वर्ष की उम्र में निधन

Chance Perdomo :

Chance Perdomo : हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता चांस पेर्डोमो की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। बताया जाता है कि हादसे की वजह से उनके परिवार वाले सदमें में हैं।

Chance Perdomo : साउथ फिल्मों के स्टार डेनियल बालाजी के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। हॉलीवुड फिल्मों के फेमस एक्टर चांस पेर्डोमो (Chance Perdomo Death) ने महज 27 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी मौत सड़क हादसे में हुई है। इस खबर ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शॉक्ड कर दिया है। सेलेब्स से लेकर फैंस तक एक्टर के निधन से शोक में डूब गए हैं। बता दें कि चांस पेर्डोमो ‘जेन वी मूमिन वैली’ और ‘आफ्टर वी फेल’ समेत कई वेब सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। फिलहाल, हादसा कहां और कब हुआ इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। एक्टर के निधन से फैंस सदमे में हैं।

एक्टर की बाइक एक्सीडेंट में मौत हो गई। उनके निधन से इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। फैंस भी अपने पसंदीदा स्टार के अचानक चले जाने से गमगीन है। उन्होंने जेन वी मूमिनवैली और आफ्टर वी फेल जैसी फिल्मों और सीरीज में अपनी भूमिकाओं से लोगों का दिल जीता था।

प्रवक्ता ने की पुष्टि
चांस के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर उनके निधन की पुष्टि की है। प्रवक्ता ने कहा, ”भारी मन से हम चांस पेरडोमो के बाइक दुर्घटना से असामयिक निधन की खबर साझा कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना के पीछे कोई अन्य व्यक्ति शामिल नहीं था। जो भी उन्हें जानता था उसे ये पता है कि कला के प्रति उनका जुनून और जीवन से उन्हें कितना प्यार था।”

अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स टेलीविजन ने उनके निधन पर शोक जताया है। सोशल मीडिया पर जारी किए गए बयान में लिखा है, “चांस पेरडोमो के अचानक निधन से पूरे जेन वी परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अमेजन एमजीएम स्टूडियोज और सोनी पिक्चर्स टेलीविजन चांस के परिवार और इस कठिन समय में उनसे प्यार करने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना और समर्थन व्यक्त करते हैं।”

 

About The Author