Champions Trophy: स्टीव स्मिथ का बड़ा ऐलान, ODI क्रिकेट को कहा अलविदा

Champions Trophy: स्टीव स्मिथ ने अचानक बड़ा ऐलान कर दिया है। भारत से सेमीफाइनल में हार के बाद स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

Champions Trophy 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में पहुंचने का सपना चकनाचूर हो गया और स्टीव स्मिथ के वनडे करियर का भी अंत हो गया।

वनडे क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले स्मिथ टेस्ट और T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। स्मिथ ने साल 2010 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर के रूप में डेब्यू किया था। इसके बाद बल्लेबाजी में कमाल करते हुए वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार हो गए। उन्होंने 170 वनडे मैच खेले और 43.28 की औसत से 5800 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 34.67 की औसत से 28 विकेट भी अपने नाम किए।

ऑस्ट्रेलिया की 2015 और 2023 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे स्मिथ 2015 में वनडे कप्तान बने थे। हालांकि सैंड पेपर मामलें में लिप्त पाए जाने के बाद उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और 1 साल का बैन भी लगा दिया गया था। बैन हटने के बाद उन्होंने ना केवल टीम में वापसी की बल्कि कुछ सालों बाद वापस कप्तानी हासिल करने में भी सफल रहे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वह पैट कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाल रहे थे। स्मिथ साल 2015 और साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के मेन्स वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर बने थे और 2015 में ICC मेन्स वनडे टीम ऑफ द ईयर के सदस्य भी रहे।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews