Chalo Delhi Protest: जंतर मंतर पर केंद्र के खिलाफ प्रदर्शन आज, आर्थिक भेदभाव लगाया आरोप
Chalo Delhi Protest: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने केंद्र के खिलाफ जंतर मंतर पर आज प्रदर्शन करने की योजना बनाई है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आर्थिक भेदभाव करने का भी आरोप लगे है।
कर्नाटक की सरकार ने केंद्र सरकार पर आर्थिक अत्याचार और नाइंसाफी के आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की अगुवाई में दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रोटेस्ट करने की योजना बनाई, जिसके लिए सीएम सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कई कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंचे ओर पार्टी ने “चलो दिल्ली” का नारा लगाया । सीएम सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार समेत कर्नाटक के शीर्ष कांग्रेस नेता ‘चलो दिल्ली’ आह्वान के तहत दिल्ली पहुंचे। आज यानी बुधवार को कांग्रेस पार्टी जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस पार्टी का दावा है कि केंद्र सरकार की नाइंसाफी और भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण साल 2017-18 के बाद से अब तक कर्नाटक सरकार को 1.87 लाख करोड़ रुपये के राजस्व का नुकसान हुआ है।
ये हैं कांग्रेस पार्टी के आरोप..
कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि अनुदान देने में केंद्र सरकार कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है। सिद्धारमैया सरकार ने सुविधाओं के प्रावधान में भी कर्नाटक के लोगों के साथ अन्याय के आरोप लगा हैं। पार्टी ने हैशटैग मेरा टैक्स मेरा अधिकार का नारा देकर सोशल मीडिया पर भी इस प्रदर्शन को धार देने का प्रयास किया है। साथ ही उन्होंने ये भी आरोप लगाया है उन्हें कोरोना महामारी से उपजे संकट के दौरान भी उचित राहत नहीं मिली। डीके शिवकुमार के मुताबिक भारी बारिश के दौरान प्रभावित हुए किसानों की मदद के लिए भी राज्य सरकार को अनुदान नहीं मिला। भद्रा मेलदांडे परियोजना के लिए 5300 करोड़ रुपये नहीं दिए गए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी वित्तीय वितरण और सूखा राहत में भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ विरोध कर रही है। इसके साथ ही पार्टी ने ये भी स्पष्ट किया है कि उनका प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ नहीं है। उन्होंने कहा, कर्नाटक के सभी विधायकों को पार्टी लाइन भुलाकर इसमें भाग लेना चाहिए।