Tue. Sep 16th, 2025

CGPSC उम्मीदवारों को इंटरव्यू के बाद भी नहीं मिल रही नियुक्ति, विवादों के घेरे में आयोग

CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) के कार्यशैली को लेकर कई बार विवादों में घिरा है। सीजीपीएससी परीक्षा और नियुक्ति में एक और विवाद सामने आ गया है। सीजीपीएससी-2022 में 771.5 अंक प्राप्त करने वाले ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार शिवम कुमार देवांगन की शिकायत है कि उन्हें साक्षात्कार में बुलाया ही नहीं गया जबकि इसी वर्ग के 710 से 715 अंक पाने वाले पांच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के बाद नियुक्ति भी दे दी गई।

देवांगन ने सीजीपीएससी के सचिव व परीक्षा नियंत्रक से नए सिरे से साक्षात्कार कराने की मांग की है। उधर नियुक्तियों में गड़बड़ी के खिलाफ याचिकाकर्ता विधायक ननकीराम कंवर ने हाई कोर्ट में नए सिरे से संशोधन याचिका पेश कर दी है। सफल घोषित तीन अभ्यर्थियों द्वारा ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद उन्हें नौकरी से मुक्त कराने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जानी है।

About The Author