CG Weather Updates : छत्तीसगढ़ के पांचों संभाग में जमकर बरसेंगे बदरा, छह जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
CG Weather Updates : छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं।
CG Weather Updates : छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश भर में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। कई जगहों पर हल्की मध्यम बारिश भी हुई है। साथ ही मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पूरे प्रदेश में मानसून भी अब सक्रिय होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पूरे प्रदेश में मानसून सक्रिय होने की संभावना है। आगामी एक दो दिनों में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, प्रदेश में आज शनिवार को अनेक जगहों पर बारिश के आसार हैं। कई इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना है।
आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बस्तर और सरगुजा संभाग के सभी जिलों में बारिश के आसार हैं। गरियाबंद, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कोंडागांव, कांकेर जिलों में आज मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। प्रदेश के बाकी सभी जिलों में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।