CG Weather Update: आंधी तूफान ने मचाई तबाही, आज भी कई इलाकों में अंधड़ के साथ होगी बारिश

CG Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी राजधानी समेत प्रदेश के कई इलाकों में अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते हैं।
CG Weather Update: दिनभर धूप-छांव के बीच गुरुवार की शाम साढ़े चार बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज हवाओं के कहर के कारण रायपुर, दुर्ग, भिलाई और बेमेतरा में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। करीब 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चली हवा के कारण पेड़ उखड़ गए, होर्डिंग्स टूट गए और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
CG Weather Update: रायपुर में आंधी ने मचाया कहर
राजधानी में गुरुवार की शाम तेज अंधड़ के बाद देर रात तक बिजली बंद रही। 60 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने से मुख्य के अलावा अंदरूनी सड़कों पर पेड़ गिर गए। इससे यातायात भी बाधित रहा। तार पर पेड़ व टहनी गिरने से कई इलाकों में घंटों बिजली बंद रही। कई बिजली पोल भी उखड़ गए हैं।
कहां कितना रहा तापमान
स्थान अधिकतम न्यूनतम
रायपुर 38.4 24.7
माना एयरपोर्ट 37.4 23.3
बिलासपुर 38.0 22.1
पेंड्रारोड 35.2 19.6
अंबिकापुर 36.4 22.4
जगदलपुर 34.7 21.6
दुर्ग 38.6 23.4
तेज आंधी से भिलाई दुर्ग में ब्लैक आउट
CG Weather Update: शाम को आई आंधी व बारिश से जनजीवन थम सा गया। कई जगह पेड़ उखड़ गए। बिजली के तार भी टूट गए। एचटी लाइन के तार टूटने के कारण भिलाई-दुर्ग शहर देर रात तक अंधेरे में डूबा रहा। भिलाई में एमजे कॉलेज के आगे से गुजर रहे कोसानाला के पुल में दोनों ओर लगाए गए वर्टिकल गार्डन का पूरा स्ट्रक्चर ही आंधी में उखड़ गया।
राइस मिल का स्लैब गिरा, दो लोगों की मौत
CG Weather Update: बेमेतरा जिला के साजा अनुविभागीय क्षेत्र के ग्राम राखी जोबा में आंधी तूफान के दौरान सूरज राइस मिल का स्लैब टूटकर गिर गया जिससे एक महिला मजदूर व एक पुरुष मजदूर की मौके पर मौत हो गई मौके पर कार्यरत कई मजदूर घायल हुए हैं। घायलों को दुर्ग जिले के धमधा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।