CG Weather Update: उमस से राहत नहीं… तीन दिन बाद हो सकती है अच्छी बारिश

CG Weather Update: रायगढ़ जिले में विगत चार दिनों से लगातार हो रही वर्षा से अधिकतम तापमान जहां 27 डिग्री तक पहुंचा था। वहीं शनिवार को मौसम साफ होते ही 35 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
CG Weather Update: अब तीन बाद अच्छी वर्षा की संभावना
जिले में चार दिनों तक हुई लगातार बारिश से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। शनिवार को सुबह से ही बारिश बंद होने के साथ बादल भी छंट गए। हालांकि कभी धूप तो कभी बादली की स्थिति रही। इससे एक बार फिर से अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। इससे पूरे दिन हल्की गर्मी का अहसास हुआ। अब बारिश पूरी तरह से थम जाता है तो गर्मी के साथ उमस भी बढ़ेगी। ऐसे में लोगों को अपनी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जरूरत है।
खेती कार्य में आएगी तेजी
किसानों का कहना है कि अगर तीन-चार दिनों तक मौसम साफ हो जाता है तो खेतों की जोताई लगभग पूरी हो जाएगी। फिलहाल खुरा बोनी का काम चल रहा है। इसके लिए भी एक-दो दिनों तक मौसम साफ रहने की जरूरत है। किसानों द्वारा अभी धान का थरहा बीज डाल रहे हैं। बीज डालने के 25 घंटे के भीतर अगर तेज बारिश होता है तो बीज एकत्र हो जाएगा। इससे नुकसान होगा।