Fri. Oct 17th, 2025

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में गिरा पारा, अगले 48 घंटों तक होगी बारिश

CG Weather Update: प्रदेश भर का पारा बीते दो दिनों में दिन का पारा 2 से 9 डिग्री तक गिर गया है। पेंड्रारोड का पारा रविवार को 27.8 डिग्री था।

रायपुर। CG Weather Update: प्रदेश भर का पारा बीते दो दिनों में दिन का पारा 2 से 9 डिग्री तक गिर गया है। पेंड्रारोड का पारा रविवार को 27.8 डिग्री था। वह मंगलवार को 19 डिग्री तक पहुंच गया है। इसी तरह रायपुर का पारा 31.2 से 26.4 डिग्री तक पहुंच गया है। मंगलवार को रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में दिन भर रुक-रुक कर हुई बारिश ने लोगों को दिन में गर्म कपड़े पहनने को मजबूर कर दिया।

अभी मौसम बुधवार तक ऐसा ही बना रहेगा। बादल छंटने के बाद हवा की नमी कम होगी जिससे रात का पारा गिरेगा। जबकि अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है। 30 नवंबर से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इससे 5 दिसंबर के बाद तेजी से ठंड बढ़ने का अनुमान है। इसके असर से एक – दो दिन तक बारिश हो सकती है। दिसंबर में भी उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। बुधवार को एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।

केंद्र अधिकतम न्यूनतम
जगदलपुर 31.8 17.7 डिग्री सेल्सियस
रायपुर 26.5 17.6 डिग्री सेल्सियस
राजनांदगांव 24.0 16.4 डिग्री सेल्सियस
अंबिकापुर 23.9 12.4 डिग्री सेल्सियस
दुर्ग 23.6 15.4 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर 23.4 17.8 डिग्री सेल्सियस
पेंड्रारोड 19.6 15.6 डिग्री सेल्सियस

2017 में था ऐसा ही मौसम
बंगाल की खाड़ी से चक्रवात आने से 2017 में अधिकतम 16 तक पहुंच गया था। तीन दिन तक लगातार बारिश हुई थी। आज से बादल कम होना शुरू हो जाएंगे। जिससे रातें भी ठंडी होंगी। गुरुवार को फिर पश्चिम विक्षोभ आने से नमी बढ़ेगी। शुक्रवार से फिर न्यूनतम तापमान बढ़ेगा। अभी चार दिनों तक तापमान में हल्का उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

बदली से प्री-मेच्योर तैयार हो रहे टमाटर, कीमत घटी
बेमौसम बदली और बारिश ने टमाटर उत्पादक किसानों की चिंता बढ़ा दी है। दरअसल बदली और बारिश से उमस भरे मौसम के कारण टमाटर के प्री-मेच्योर ही तैयार होने की स्थिति बन रही है। इससे पैदावार बढ़ने और ज्यादा आवक से लोकल बाजार में कीमत भी गिरनी शुरू हो गई है। स्थिति यह है कि मौसम में बदलाव के पहले तक खुले बाजार में टमाटर 30 से 35 रु. किलो तक बिक रहा था। यह अब 20 से 22 रु. किलो में उतर गया है। किसान रविप्रकाश ताम्रकार का कहना है कि सप्ताहभर मौसम ऐसा ही रहा तो किसानों को बड़ा नुकसान होगा। दुर्ग जिले में करीब 25 हजार एकड़ में टमाटर की खेती होती है।

About The Author