CG Weather Update: बढ़ती गर्मी कर सकती है बीमार, अभी से करें ये उपाय नहीं तो…

weather update

CG Weather Update: बिलासपुर जिले में मार्च के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गर्मी में सेहत से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं।

 

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मार्च के आखिरी सप्ताह में ही गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को जिले का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2 डिग्री अधिक रहा। दोपहर के समय चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। गर्मी में सेहत से जुड़ी परेशानियां भी बढ़ने लगती हैं।

CG Weather Update: क्या करें, क्या नहीं करें

बाहर से आते ही पंखा या एसी की हवा में बैठने से बचें।
सुबह जल्दी उठकर निकल रहे हैं तो हल्के गर्म कपड़े पहने रहें।

शरीर को सक्रिय रखें, हल्का फुल्का व्यायाम करते रहें।
एक साथ ज्यादा या कम के बजाय थोड़ा-थोड़ा पानी पीते रहें
तला-भुना, भारी खाना खाने से बचें, संतुलित आहार लें।
बाहर के काम सुबह-शाम के समय में करने की कोशिश करें।
गर्मी के मुताबिक हल्के, ढीले कपड़े पहनना शुरू कर दें।

इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

कार की सवारी करनी हो तो सीधे एसी चालू करने के बजाय कुछ देर विंडो की हवा पर निर्भर रहें।

बैंक, एटीएम या इसी तरह की जगह, जहां एसी की ठंड, हो, सीधे जाने के बजाय छांव में ठहरकर जाएं।
सार्वजनिक स्थलों पर ज्यादा ठंडा पानी होने पर नॉर्मल पानी का विकल्प नहीं होता, ऐसा पानी पीने से बचें।
मॉर्निंग वॉक पर जा रहे हैं तो पहनावे का इतना ध्यान रखें कि हल्की ठंडक बीमार न कर दें।
अबी गर्मी में तेजी आना बाकी है। ऐसे में अभी से कोल्ड ड्रिंक और अन्य ठंडे पदार्थ के इस्तेमाल से बचें।

About The Author

© Copyrights 2024. All Rights Reserved by : Eglobalnews