पिछले 24 घंटे में गीदम में 4, भैरमगढ़, नानगुर, बारसूर व छोटे डोंगर में 2-2 सेमी पानी गिरा। रविवार को कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। इस दौरान बादल जोरदार तरीके से गरजेंगे। मौसम विभाग ने लोगों को इस पेड़ के नीचे नहीं खड़े होने की सलाह दी है।